ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: GIMS में खुलेगा जिले का पहला सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक - राजकीय आयुर्विज्ञान संस्था

कोविड-19 काल के दौरान हॉस्पिटल में जिम्स प्रबंधन ने ओपीडी की सुविधाएं बंद कर दी थी. कॉलिंग के माध्यम से मरीजों को परामर्श दिया जा रहा था. हालांकि अस्पताल प्रशासन नॉन कोविड हॉस्पिटल घोषित होने के बाद मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की बेहतरी में जुट गया है.

GIMS
GIMS
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 12:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्था (GIMS) में जल्द ही सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक की शुरुआत होगी. जिले के पहले सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक में दिल्ली एनसीआर के कई बड़े अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को परामर्श देंगे.

सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक की तैयारी

खास बात ये है कि परामर्श के लिए मरीजों से कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा. मरीजों को अस्पताल के ओपीडी के साधारण पर्चे पर विशेषज्ञों से परामर्श हासिल करने का मौका मिलेगा.


पहला सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक

कोविड-19 काल के दौरान हॉस्पिटल में जिम्स प्रबंधन ने ओपीडी की सुविधाएं बंद कर दी थी. कॉलिंग के माध्यम से मरीजों को परामर्श दिया जा रहा था. हालांकि अस्पताल प्रशासन नॉन कोविड हॉस्पिटल घोषित होने के बाद मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की बेहतरी में जुट गया.

सुपर स्पेशलिटी ओपीडी सुविधा शुरू करने के लिए दिल्ली-एनसीआर के कई सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के नामचीन डॉक्टरों से बातचीत की गई है. शहर के कई मल्टी और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जो डॉक्टर बैठते हैं. उनमें से कुछ यहां अपनी सेवाएं देंगे.


दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक OPD


अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच चलाई जाएगी. अस्पताल के डॉक्टर सुबह ओपीडी करेंगे, तो शाम को दूसरे अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर OPD में परामर्श देंगे. इस अस्पताल में मरीजों की ओपीडी भी अधिक होगी और गंभीर मरीजों के लिए बेहतर उपचार मिल सकेगा.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्था (GIMS) में जल्द ही सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक की शुरुआत होगी. जिले के पहले सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक में दिल्ली एनसीआर के कई बड़े अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को परामर्श देंगे.

सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक की तैयारी

खास बात ये है कि परामर्श के लिए मरीजों से कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा. मरीजों को अस्पताल के ओपीडी के साधारण पर्चे पर विशेषज्ञों से परामर्श हासिल करने का मौका मिलेगा.


पहला सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक

कोविड-19 काल के दौरान हॉस्पिटल में जिम्स प्रबंधन ने ओपीडी की सुविधाएं बंद कर दी थी. कॉलिंग के माध्यम से मरीजों को परामर्श दिया जा रहा था. हालांकि अस्पताल प्रशासन नॉन कोविड हॉस्पिटल घोषित होने के बाद मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की बेहतरी में जुट गया.

सुपर स्पेशलिटी ओपीडी सुविधा शुरू करने के लिए दिल्ली-एनसीआर के कई सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के नामचीन डॉक्टरों से बातचीत की गई है. शहर के कई मल्टी और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जो डॉक्टर बैठते हैं. उनमें से कुछ यहां अपनी सेवाएं देंगे.


दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक OPD


अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच चलाई जाएगी. अस्पताल के डॉक्टर सुबह ओपीडी करेंगे, तो शाम को दूसरे अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टर OPD में परामर्श देंगे. इस अस्पताल में मरीजों की ओपीडी भी अधिक होगी और गंभीर मरीजों के लिए बेहतर उपचार मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.