ETV Bharat / city

नोएडा में फैब इंडिया का पहला एक्सपीरियंस सेंटर हुआ लॉन्च - fabindia experience center launched

फैबइंडिया ने नोएडा में एक्सपीरिएस सेन्टर लॉन्च किया है. इस सेंटर फैशन और लाइफस्टाइल के कई श्रेणियों और सेवाओं में हर आयु वर्ग और उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई अलग अलग तरह के उत्पादों को प्रस्तुत किया गया है.

फैब इंडिया का पहला एक्सपीरियंस सेंटर हुआ लॉन्च
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 7:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: भारत के सबसे बड़े लाइफ स्टाइल रिटेलर फैब इंडिया ने नोएडा के स्टलिंग मॉल में अपना का पहला एक्सपीरियंस सेन्टर लॉन्च किया. लगभग 8.096 वर्गफुट में फैला ये स्टोर फैब इंडिया की बहुआयामी उत्पाद रेंज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.

यहां कैफे के साथ फैशन और लाइफस्टाइल के कई श्रेणियों और सेवाओं में हर आयु वर्ग और उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई अलग अलग तरह के उत्पादों को प्रस्तुत किया गया है.

फैब इंडिया का पहला एक्सपीरियंस सेंटर हुआ लॉन्च

सेंटर में आम लोगों के लिए हैं कई सुविधाएं
इस सेंटर खास बात ये है कि फैबइंडिया एक्सपीरिएस सेन्टर में फैबकैफे और एक इंटीरियर डिजाइन स्टूडियो भी है. जिसमें इनकी सिग्नेचर ऑफरिंग के अलावा संपूर्ण परिवार के दैनिक इस्तेमाल के वाले कपड़े, एसेसरीज, घरेलू और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स, एल्टरेशन स्टूडियो, पर्सनल केयर और ऑर्गेनिक फूडस और एक किड्स जोन भी शामिल हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: भारत के सबसे बड़े लाइफ स्टाइल रिटेलर फैब इंडिया ने नोएडा के स्टलिंग मॉल में अपना का पहला एक्सपीरियंस सेन्टर लॉन्च किया. लगभग 8.096 वर्गफुट में फैला ये स्टोर फैब इंडिया की बहुआयामी उत्पाद रेंज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.

यहां कैफे के साथ फैशन और लाइफस्टाइल के कई श्रेणियों और सेवाओं में हर आयु वर्ग और उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई अलग अलग तरह के उत्पादों को प्रस्तुत किया गया है.

फैब इंडिया का पहला एक्सपीरियंस सेंटर हुआ लॉन्च

सेंटर में आम लोगों के लिए हैं कई सुविधाएं
इस सेंटर खास बात ये है कि फैबइंडिया एक्सपीरिएस सेन्टर में फैबकैफे और एक इंटीरियर डिजाइन स्टूडियो भी है. जिसमें इनकी सिग्नेचर ऑफरिंग के अलावा संपूर्ण परिवार के दैनिक इस्तेमाल के वाले कपड़े, एसेसरीज, घरेलू और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स, एल्टरेशन स्टूडियो, पर्सनल केयर और ऑर्गेनिक फूडस और एक किड्स जोन भी शामिल हैं.

Intro:नोएडा – भारत में दीपावली का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है और लोगो इस त्यौहार पर जम ख़रीदारी करते है इस अवसर को भुनाने के लिए भारत के सबसे बड़े लाइफ स्टाइल रिटेलर फैबइडिया ने नोएडा के स्टलिंग मॉल में अपना का पहला एक्सपीरियंस सेन्टर लॉन्च किया। लगभग 8.096 वर्गफुट में फैला ये स्टोर फैबइडिया की बहुआयामी उत्पाद रेज को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है । यहाँ कैफे के साथ फैशन और लाइफस्टाइल के कई श्रेणियों और सेवाओं में हर आयु वर्ग और उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई अलग अलग तरह के उत्पादों को प्रस्तुत किया किए गए है।


Body:मृदंग कि थाप के साथ थिरकते कदमो और लोगो के तालियो के बीच फैबइडिया ने नोएडा के स्टलिंग मॉल में अपना का पहला एक्सपीरियंस सेन्टर लॉन्च किया। इस सेंटर खास बात यह है की फैबइंडिया एक्सपीरिएस सेन्टर में फैबकैफे और एक इंटीरियर डिजाइन स्टूडियो भी है , जिसमें इनकी सिग्नेचर ऑफरिंग के अलावा संपूर्ण परिवार के दैनिक इस्तेमाल के वाले कपडे, एसेसरीज, घरेलू और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स, एल्टरेशन स्टूडियो, पर्सनल केयर और ऑर्गेनिक फूडस, और एक किड्स जोन भी शामिल हैं। फैबकैफे में एक पौष्टिक और समसामयिक मैन्यू को पेश किया गया है जिसमें क्षेत्रीय विविधता के साथ इडिया के विविध व्यजनों को दिखाया गया है । फैबइंडिया के नोएडा एक्सपीरियस सेंटर में ऑर्गेनिक इंडिया के पहले वेलनेस स्टोर के लिए एक तय स्थान भी शामिल है जहां बच्चे स्कीन से हट कर कुछ नए गेम्स का आनंद उठा सकते है।

बाइट -- विनय सिंह (मैनेजिंग डाइरेक्टर, फैबइंडिया)


Conclusion:विनय सिंह कहते है कि नोएडा में फैबइंडिया का यह पहला एक्सपीरियस सेंटर है और देश में 23वा है। फैबइंडिया के एक्सपीरियस सेन्टर ग्राहकों को उत्पादों के छूकर महसूस का अनुभव देते हुए ट्राजेक्शनल एक्सचेंज से हट कर अधिक एक्सपेरिएशियल और इंटरैक्टिव अनुभव देने वाले वैकल्पिक खरीदारी का अवसर प्रदान करते हैं।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.