नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा के जुनपत गांव में दबंगों ने एक घर में घुसकर 6 राउंड फायरिंग की. इस गोलीवारी में घर के बाहर खड़ी गाड़ी में लगी कई गोलियां लगने से उसके शीशे टूट गए. दबंगों ने घर में घुसकर एसी, कूलर और घर के शीशे भी तोड़ डाले. घर के लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. सूरजपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सूरजपुर थाना क्षेत्र के जुनपत गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर जमकर फायरिंग शुरू कर दी गई. फायरिंग की सूचना सुनकर पीड़ित पक्ष किसी तरह घर छोड़ कर भाग गया. वहीं आरोपी पक्ष द्वारा हवाई फायर के साथ मौके पर खड़ी गाड़ी पर भी गोलियां चलाई गईं और असलहे से लैस होकर घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की गई. दबंगों को जो भी सामान सामने दिखा उसको तहस-नहस कर दिया और मौके से फरार हो गए. इस मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा सूरजपुर थाने में की गई है.
'आरोपियों जल्द किया जाएगा गिरफ्तार'
इस फायरिंग के बारे में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल अंकुर अग्रवाल का कहना है कि घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धारा 307 और 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के जानने वाले हैं. यह घटना आपसी विवाद का नतीजा है.