नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब मेन रोड पर एक चलती कार अचानक आग के गोले में तब्दील (Fire in moving car in Noida) हो गई. कार में आग लगता देख कार चालक तत्परता दिखाते हुए बाहर निकल आया. इसके बाद पलभर में आग ने पूरे कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार चालक द्वारा आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची लेकिन तबतक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित है.
नोएडा के थाना सेक्टर 39 अंतर्गत आगाहपुर पेट्रोल पंप के सामने कार संख्या आई-10 यूपी 16 एक्स 8087 में अचानक आग लग गयी. गाड़ी में मौजूद आगाहपुर थाना सेक्टर 49 निवासी ड्राइवर तेजवीर सिंह ने देखा कि उसके बोनट से धुआं निकल रहा है, तभी कार चालक गाडी रोक गाड़ी से उतर गया. वह जैसे ही गाड़ी से उतरा गाड़ी में आग लग गयी.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद : चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
कार में आग लगने के संबंध में सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया कार में आग लगना शॉर्ट सर्किट से होना प्रतीत हो रहा है. आग पूरी तरीके से बुझा ली गई थी, किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः चलती हुई कार बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान
बता दें, नोएडा में इससे पहले भी चलती कार में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है. नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित बोटैनिकल गार्डन बस स्टैंड के पास मई माह में चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगता देख उसमें सवार तीन व्यक्तियों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग पूरी तरह कार में फैल चुकी थी.