नई दिल्ली / नोएडा : ग्रेटर नोएडा के थानां सूरजपुर के साइट सी- इंडस्ट्रीज क्षेत्र के एक केमिकल फैक्टरी में मंगलवार को भीषण आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम पहुंची. एक दर्जन से अधिक फायर टेंडर की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया.
वहीं आग लगने का कारण अभी साफ नही हो पाया है. आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है. इस आगजनी की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़ें : आज से दिल्ली में लौटेगी गर्मी, 41 के पार पहुंच सकता है तापमान
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में साइट सी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ई 28 में अचानक आग लग गई. जहां केमिकल रखा हुआ था. इस संबंध में फायर विभाग के अधिकारी सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी में थिनर बनाने का काम होता है. इसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. 15 गाड़ियों की मदद से फायर कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.