फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाई तीन सफाई कर्मचारियों की जान - फायर ब्रिगेड की टीम
नोएडा सेक्टर-16 स्थित मैक्स टावर की बिल्डिंग में शीशा साफ करते समय तीन सफाईकर्मी फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन कर उतारा गया. मैक्स टावर के बाहरी हिस्से में शीशे की सफाई करते समय मशीन एक ही जगह फंस गया. fire brigade saved lives three sanitation workers
नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर-21 में एक सोसाइटी की बाउंड्री वॉल गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 9 घायल हो गए थे. इस हादसे के अभी 24 घंटा भी पूरा नहीं हुआ कि सेक्टर-16 स्थित एक बहुमंजिला इमारत में तीन मजदूर शीशे को बाहर से साफ कर रहे थे. लेकिन अचानक मजदूर फंस गए.
मजदूरों के बहुमंजिला इमारत में फंसने की जानकारी जैसे ही इमारत के लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया. फिर इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर तीनों मजदूरों को सकुशल उतार लिया. यह घटना नोएडा सेक्टर-16 स्थित मैक्स टावर की है.
मैक्स टावर में 18 मंजिल है. सफाई करते समय जमीन से इसकी ऊंचाई 50 मीटर थी. वहीं तीनों सफाईकर्मी फंस गए थे. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर तीनों मजदूरों को सकुशल उतार लिया. सफाई करते वक्त मशीन का इंजन फेल हो गया था. इससे मशीन न तो ऊपर जा रही थी और ना ही नीचे आ रही थी, जिस वजह से सफाईकर्मियों को जान खतरा हो गया.
ये भी पढ़ें : नोएडा में ड्रेनेज मरम्मत के दौरान गिरी दीवार, 4 की मौत, 9 को सुरक्षित मलबे से निकाला गया
फायर विभाग के सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पार्टी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया. जिस स्थान पर सफाई कर्मचारियों फंसे हुए थे, उस फ्लोर के शीशे को तोड़ कर रस्सी के सहारे तीनों ही मजदूरों को सकुशल उतार लिया गया. किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई.