नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के ईकोटेक 1 थाना क्षेत्र में ओप्पो कंपनी के वेयरहाउस में अचानक आग लग गई. आग की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया और कर्मचारी कंपनी से भागने लगे. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग किन कारणों से लगी है अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.
ओप्पो कंपनी के वेयरहाउस में लगी आग
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 1 थाना क्षेत्र स्थित ओप्पो कंपनी के वेयरहाउस में शनिवार को देर शाम अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते कई यूनिट में फैल गई और आग के धुएं से पूरी कंपनी में धुआं फैल गया. जिसके चलते वहां काम कर रहे कर्मचारी कंपनी से बाहर निकल आए. आग लगने की सूचना तत्काल कंपनी द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया. गनीमत यह रही कि आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
आग के कारणों की जांच की जाएगी
ओप्पो कंपनी के वेयरहाउस में लगी आग के संबंध में फायर अधिकारी का कहना है कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग किन कारणों से लगी है इसकी जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट समझ आ रहा है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.