नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में ओवरलोडिंग और जर्जर तारों के कारण बिजली के दो ट्रांसफार्मर में आग लग गई. इसमें एक ट्रांसफार्मर धमाके के बाद फट गया, जिससे कस्बे में अफरा-तफरी मच गई. ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद कस्बे के कई मोहल्ले की बिजली गुल हो गई. भीषण गर्मी में बिजली जाने से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है.
घटना दादरी के ब्रह्मपुरी कॉलोनी गेट के पास की है. वहां से गुजर रहे लोगों ने ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना का वीडियो बनाने लगे. वहीं, कुछ लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. इसके अलावा दमकल विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई. दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ज सका. लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था.
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडाः पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गांजा तस्कर गिरफ्तार
ट्रांसफार्मर के जल जाने के बाद दादरी के ब्रह्मपुरी के साथ-साथ नदरगंज मोहल्ले की बिजली ठप हो गई. लोगों का कहना है कि वो लंबे समय से बिजली विभाग से कस्बे में फैले जर्जर तारों को बदलने की मांग कर रहे थे और ओवरलोडिंग अधिक होने की बात भी कही गई थी, लेकिन इसपर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. लोगों का कहना है कि बिजली सप्लाई ठप होने से उन्हें भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.