नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के फ्लेन्दा गांव में गेहूं के खेत में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. कई बीघे की फसल जलकर राख होने से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. आग को काबू में लागे के लिए स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन गलीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
रबूपुरा थाने के थानाध्यक्ष राज कुमार चौधरी ने बताया कि थाना रबूपुरा पुलिस व फायर बिग्रेड की गाडियां और स्थानीय लोग मौजूद रहे. आग को बुझा दिया गया है. कोई जनहानि नहीं है. आग लगने के कारणों का पता भी नहीं चल पाया है, मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप