नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. महंगा प्याज बेचने वाले नोएडा के 3 दुकानदारों पर 86 हजार का जुर्माना लगाया गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक दुकानदारों को प्याज के थोक रेट अपनी दुकान पर लिखने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में प्याज विक्रय केंद्र खुलने शुरू हो गए हैं. वहीं इसकी कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन चौकस होकर अभियान चला रहा है. इसी क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट ने 3 दुकानदारों पर 86 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
3 विक्रेताओं पर 86 हजार 500 का जुर्माना
सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. गौतमबुद्ध नगर में 6 स्टॉल लगाए गए हैं. जहां उचित दरों पर प्याज की बिक्री की जा रही है. सामान्य प्याज 30 रुपये और अच्छी क्वालिटी का प्याज 38 रुपये प्रति किलो के भाव से बेचा गया. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर हरौला मंडी में दुकानदार 60 रुपये किलो में प्याज बेचते पकड़े गए. जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है.
फिलहाल 6 केंद्रों पर थोक रेट में प्याज बेचा जा रहा है. टीम ने सबसे पहले नोएडा के हरौला सेक्टर-5 में छापेमारी की. मौके पर तीन दुकानदार- अतुल गुप्ता, गौरव कुमार और कालू सिंह को 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेचते पाया गया है. तीनों पर 86,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.