नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के मोरना में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला होमगार्ड ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला होमगार्ड की पहचान पारुल (29) पत्नी अमित निवासी ग्राम मोरना थाना सेक्टर-24 उम्र के रूप में हुई है. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
काफी दिनों से तनाव में थी महिला
बताया जा रहा है कि मृतक महिला होमगार्ड महिला थाने में तैनात थी और काफी दिनों से तनाव में चल रही थी. पुलिस कई पहलुओं पर इस मामले में जांच करने लगी हुई है. महिला होमागार्ड के आत्महत्या करने का जैसे ही पता चला उसे आनन-फानन में सेक्टर-30 के सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला होमगार्ड की शादी को 12 वर्ष हुए हैं.
पारिवारिक कलह माना जा रहा कारण
बताया जा रहा है कि वह काफी समय से तनाव में रह रही थी. सूत्रों की मानें तो पारिवारिक कलह के चलते उसने मौत को गले लगाया है. बताया जा रहा है कि मृतक होमगार्ड का पति काफी ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करता था, जिसके चलते आए दिन परिवार में क्लेश होता रहता था. मृतक महिला होमगार्ड का पति भी होमगार्ड के पद पर ही तैनात है.