नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ विभाग में तैनात एक महिलाकर्मी की मौत हो गई. यह महिला कोरोना संक्रमित थी. प्राधिकरण में तैनात महिला कर्मी का इलाज ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में चल रहा था. परिजनों ने प्राधिकरण पर सवाल भी उठाया और कहा कि उन्होंने अपना जीवन प्राधिकरण के लिए दिया लेकिन अंतिम समय पर कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. कल महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
ये भी पढ़ें:-तिहाड़ जेल: कोविड में पैरोल/जमानत पर जेल से निकले हजारों कैदी लापता
एक हफ्ते से आरहा था बुखार
महिला कर्मचारी के बेटे से बातचीत के दौरान पता चला कि उन्हें बीते 1 हफ्ते से बुखार आ रहा था. घर में दवा खा कर आराम कर रही थी. दवा से आराम ही मिल गया था लेकिन परिवार के सलाह के बाद उन्होंने सेक्टर 110 के यथार्थ हॉस्पिटल में अपनी कोरोना जांच कराई. जिसमें महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव आया. यथार्थ हॉस्पिटल ने बेड ना होने की बात कहकर मरीज को भर्ती नहीं किया. जिसके बाद ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में प्राधिकरण की महिला कर्मचारी को एडमिट कराया गया. बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते उनकी मृत्यु हुई है.
हॉस्पिटल में देर शाम हुई थी महिला
कल प्राधिकरण की महिला कर्मचारी को देर शाम ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और आज दोपहर उनकी मृत्यु हो गई.