नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर- 34 में दो मासूम बच्चों की हत्या के बाद पिता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. शुक्रवार को पिता महेश का शव बसई गांव के खंडहर में फंदे से लटका मिला था. उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला था. वहीं अब इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 17 अगस्त को महेश चंद्र कौशिक नाम के एक शख्स अपने दो मासूम बच्चे मोनू और टिंका को घर से घुमाने निकला था. बच्चों को काफी देर तक पैदल घुमाने के बाद महेश मोटरसाइकिल से भी बच्चों को घुमाया था. फिर देर शाम को महेश दोनों बच्चों को नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में ले गया और ग्रीन बेल्ट में धारदार हथियार से हत्या कर वह चला गया.
बच्चों के शव मिलने की जानकारी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. आरोपी पिता होशियारपुर सेक्टर 50 में रहता था. पुलिस ने घटनास्थल से लेकर सेक्टर-50 तक के बीच में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, जिसमें सच्चाई निकल कर सामने आई कि पिता ही घर से बच्चों को लेकर निकला और उसी के द्वारा बच्चों की हत्या की गई.
ये भी पढ़ें : NOIDA: घूमने गए 2 बच्चों की मिली लाश, पिता भी गायब
वहीं, घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को आरोपी पिता एक खंडहर में फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला. उसकी जेब से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया. सुसाइड नोट में पुलिस ने बच्चों की हत्या किए जाने के बात लिखी हुई पाई, लेकिन किन कारणों के चलते बच्चों की हत्या की और खुद भी आत्महत्या कर ली. इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. सीसीटीवी के साथ ही अन्य तमाम पहलुओं पर भी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें : नोएडा: AC में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 2 बच्चियों की मौत