ETV Bharat / city

नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने शुरू की खेती, कहा- यहीं रहेंगे, यहीं उगाएंगे अनाज - नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन

नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे किसानों ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर अब खेती शुरू कर दी है. किसानों का कहना है कि खेतों की बजाय अब यहीं किसान सब्जियां उगाएगा, खेती करेगा.

Farmers started farming at chilla border
चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने शुरू की खेती
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 4:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने खेती शुरू कर दी है. किसानों ने धनिया,पुदीना और मेथी के बीज डालकर खेती की शुरुआत की है. बता दें कि चिल्ला बॉर्डर पर 1 महीने से ज्यादा वक्त से भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी और किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने स्पष्ट किया कि जबतक कानून वापस नहीं, तब तक किसानों की घर वापसी नहीं. बॉर्डर पर किसान रहेगा तो राशन की जरूरत पड़ेगी, ऐसे में किसान खेती करेगा और अनाज़ उगाकर खाएगा.

चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने शुरू की खेती



भारतीय किसान यूनियन भानु के किसान नेता राजीव नागर ने बताया कि पिछले 37 दिन से किसान चिल्ला बॉर्डर पर बैठा है. किसान खेतों में भी सब्जी उगाता है और अब किसान बॉर्डर के पास बने पार्क में खेती करेगा और सब्जियां उगाएगा. मेथी, धनिया, पालक, शलगम, मूली का बीज किसानों ने बोया है. सरकार ने भी तीनों कृषि कानून के बीज बोए हैं जिन्हें सरकार को काटना पड़ेगा. एमएसपी की गारंटी का कानून जब तक नहीं बनेगा तब तक पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तो पार्क के एक हिस्से में बुवाई की गई है, आने वाले दिनों में पूरे पार्क में किसान बीज़ लगाएगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा: किसानों ने की FM रेडियो से अपील- उनकी पीड़ा उठाएं


'26जनवरी की परेड में शामिल होगा किसान'
किसानों ने कहा कि 8 दौर की वार्ता हो चुकी है. 26 जनवरी से पहले सरकार जितने दौर की वार्ता करने चाहे कर ले, अगर किसान संतुष्ट नहीं होता है तो 26 जनवरी को देश पहली बार देखेगा कि किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली की परेड में शामिल होगा और झंडा फहराएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने खेती शुरू कर दी है. किसानों ने धनिया,पुदीना और मेथी के बीज डालकर खेती की शुरुआत की है. बता दें कि चिल्ला बॉर्डर पर 1 महीने से ज्यादा वक्त से भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी और किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने स्पष्ट किया कि जबतक कानून वापस नहीं, तब तक किसानों की घर वापसी नहीं. बॉर्डर पर किसान रहेगा तो राशन की जरूरत पड़ेगी, ऐसे में किसान खेती करेगा और अनाज़ उगाकर खाएगा.

चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने शुरू की खेती



भारतीय किसान यूनियन भानु के किसान नेता राजीव नागर ने बताया कि पिछले 37 दिन से किसान चिल्ला बॉर्डर पर बैठा है. किसान खेतों में भी सब्जी उगाता है और अब किसान बॉर्डर के पास बने पार्क में खेती करेगा और सब्जियां उगाएगा. मेथी, धनिया, पालक, शलगम, मूली का बीज किसानों ने बोया है. सरकार ने भी तीनों कृषि कानून के बीज बोए हैं जिन्हें सरकार को काटना पड़ेगा. एमएसपी की गारंटी का कानून जब तक नहीं बनेगा तब तक पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तो पार्क के एक हिस्से में बुवाई की गई है, आने वाले दिनों में पूरे पार्क में किसान बीज़ लगाएगा.

ये भी पढ़ें: नोएडा: किसानों ने की FM रेडियो से अपील- उनकी पीड़ा उठाएं


'26जनवरी की परेड में शामिल होगा किसान'
किसानों ने कहा कि 8 दौर की वार्ता हो चुकी है. 26 जनवरी से पहले सरकार जितने दौर की वार्ता करने चाहे कर ले, अगर किसान संतुष्ट नहीं होता है तो 26 जनवरी को देश पहली बार देखेगा कि किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली की परेड में शामिल होगा और झंडा फहराएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.