नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-14ए स्थित चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भानु के बैनर तले किसान धरने पर बैठे हुए हैं. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश सिंह जहां रविवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. वहीं, पिता और राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह धरने पर बैठे हुए हैं. किसानों की मांग है कि जब तक मांगों सहित किसान आयोग का गठन नहीं किया जाएगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
भानु प्रताप सिंह और योगेश सिंह का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती, भूख हड़ताल और धरना अनिश्चितकाल तक चलता रहेगा. उनका कहना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुई वार्ता में केवल आश्वासन मिला है. उनको बता दिया गया है कि मांगे पूरी ना होने पर किसान सरकार बदलना भी जानते हैं. वहीं, किसानों द्वारा धरना स्थल पर अखंड रामायण का भी पाठ किया जा रहा है, यह भी लगातार जारी रहेगा.
पढ़ेः अब केवल प्रधानमंत्री से वार्ता के बाद ही खत्म होगा धरनाः भाकियू