ETV Bharat / city

नोएडा: किसानों का प्राधिकरण पर हल्लाबोल, मांगों को लेकर धरने पर बैठे

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:06 PM IST

नोएडा में सैकड़ों की संख्या में किसान हुए इकट्ठा हुए और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि किसानों ने प्राधिकरण को अपनी जमीन दी, लेकिन आजतक 10% प्लॉट और 64% मुआवजे किसानों को नहीं मिला है.

farmers protest at noida authority office
किसानों का प्राधिकरण पर हल्लाबोल

नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा प्राधिकरण के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक हक नहीं मिलेगा, तबतक वापस नहीं जाएंगे. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं.

किसानों का प्राधिकरण पर हल्लाबोल

किसान नेता सुखबीर सिंह पहलवान ने कहा कि किसानों को उनका घर नहीं मिल रहा है. नोएडा विकास के लिए किसानों ने प्राधिकरण को जमीन दी, लेकिन उसके बदले में ना तो 10 परसेंट के प्लॉट मिले और ना ही 64 परसेंट मुआवजा. ऐसे में मजबूरन किसानों को प्राधिकरण का घेराव करना पड़ रहा है.

उन्होंने प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब किसानों के घर भी छीनने पर प्राधिकरण आमादा है. प्राधिकरण की नीति के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और जब तक किसानों को हक नहीं मिल जाता, तब तक प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन जारी रहेगा.

रस्साकसी जारी

दरअसल लंबे वक्त से किसानों और प्राधिकरण के बीच रस्साकशी जारी है. 10% प्लॉट और 64% मुआवजे को लेकर प्राधिकरण के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि किसानों को शांत कराने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा प्राधिकरण के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक हक नहीं मिलेगा, तबतक वापस नहीं जाएंगे. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं.

किसानों का प्राधिकरण पर हल्लाबोल

किसान नेता सुखबीर सिंह पहलवान ने कहा कि किसानों को उनका घर नहीं मिल रहा है. नोएडा विकास के लिए किसानों ने प्राधिकरण को जमीन दी, लेकिन उसके बदले में ना तो 10 परसेंट के प्लॉट मिले और ना ही 64 परसेंट मुआवजा. ऐसे में मजबूरन किसानों को प्राधिकरण का घेराव करना पड़ रहा है.

उन्होंने प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब किसानों के घर भी छीनने पर प्राधिकरण आमादा है. प्राधिकरण की नीति के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और जब तक किसानों को हक नहीं मिल जाता, तब तक प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन जारी रहेगा.

रस्साकसी जारी

दरअसल लंबे वक्त से किसानों और प्राधिकरण के बीच रस्साकशी जारी है. 10% प्लॉट और 64% मुआवजे को लेकर प्राधिकरण के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि किसानों को शांत कराने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.