ETV Bharat / city

किसानों के प्रदर्शन का ऑटो चालकों पर असर, सवारी भी परेशान

किसानों द्वारा किए जा रहे जगह-जगह धरना प्रदर्शन और खासकर नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर किए जा रहे. प्रदर्शन के चलते नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थिति यह भी है कि नोएडा के गोल चक्कर से सवारी लेकर दिल्ली के विभिन्न जगहों पर छोड़ने वाले ऑटो चालक भी परेशान हैं.

Farmers' performance affects auto drivers
किसानों के प्रदर्शन का ऑटो चालकों पर असर
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 5:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को किसानों के प्रदर्शन के चलते काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, वजह यह है कि नोएडा से दिल्ली जाने वाले मेन रास्ते पर किसान धरने पर बैठ गए हैं. जिसके चलते नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को दिल्ली पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया है.

किसानों के प्रदर्शन का ऑटो चालकों पर असर

परिंदा भी इस पार से उस पार बिना अनुमति के नहीं आ जा रहा है और मौके पर भारी संख्या में नोएडा और दिल्ली पुलिस लगी हुई है. जिसके चलते ऑटो से सफर करने वाले लोग अन्य संसाधनों का प्रयोग करके दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं क्योंकि ऑटो चालक दूसरे रास्ते से दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं, जिसके चलते बताया जा रहा है कि वह किराया अधिक ले रहे हैं, जिसे यात्री देने से मना कर रहे हैं.

किसानों के प्रदर्शन से ऑटो चालक और यात्री दोनों ही परेशानी का सामना कर रहे हैं. वहीं ऑटो चालक सुबह से शाम तक यात्रियों की राह देखते हुए अपने स्टैंड पर खड़े रह रहे हैं, जो यात्री आ भी रहे वह किराया पूछ कर अन्य साधन से चले जा रहे हैं.

किसान प्रदर्शन ऑटो चालक परेशान

किसानों के प्रदर्शन से ऑटो चालकों को होने वाली परेशानी के संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली जाने वाले मेन रास्ते को बंद कर दिया गया है. वहीं जिन यात्रियों को दिल्ली जाना है, वह अन्य संसाधनों से दिल्ली जा रहे हैं पर ऑटो से नहीं जा रहे हैं.

पूरा दिन बीत जाने के बाद भी एक या दो सवारी ही मिल पा रही है, जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऑटो चालकों का यह भी कहना है कि किसानों के प्रदर्शन के चलते जिस रास्ते से जाना है वह रास्ता बंद होने से दूसरे रास्ते से भी यात्रियों को ले जा रहे हैं, वही यात्री मीटर से भी कम किराया दे रहे हैं.

बढ़े किराए से सवारी भी परेशान

नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों से जब बात की गई तो उनका कहना है कि ऑटो का किराया इतना महंगा है कि उससे इस समय में सफर करना काफी महंगा पड़ रहा है. जिसके चलते बस या अन्य साधन से दिल्ली जा रहे हैं. यात्रियों को हो रही परेशानी के संबंध में सरकार को देखना चाहिए.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को किसानों के प्रदर्शन के चलते काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, वजह यह है कि नोएडा से दिल्ली जाने वाले मेन रास्ते पर किसान धरने पर बैठ गए हैं. जिसके चलते नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को दिल्ली पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया है.

किसानों के प्रदर्शन का ऑटो चालकों पर असर

परिंदा भी इस पार से उस पार बिना अनुमति के नहीं आ जा रहा है और मौके पर भारी संख्या में नोएडा और दिल्ली पुलिस लगी हुई है. जिसके चलते ऑटो से सफर करने वाले लोग अन्य संसाधनों का प्रयोग करके दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं क्योंकि ऑटो चालक दूसरे रास्ते से दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं, जिसके चलते बताया जा रहा है कि वह किराया अधिक ले रहे हैं, जिसे यात्री देने से मना कर रहे हैं.

किसानों के प्रदर्शन से ऑटो चालक और यात्री दोनों ही परेशानी का सामना कर रहे हैं. वहीं ऑटो चालक सुबह से शाम तक यात्रियों की राह देखते हुए अपने स्टैंड पर खड़े रह रहे हैं, जो यात्री आ भी रहे वह किराया पूछ कर अन्य साधन से चले जा रहे हैं.

किसान प्रदर्शन ऑटो चालक परेशान

किसानों के प्रदर्शन से ऑटो चालकों को होने वाली परेशानी के संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली जाने वाले मेन रास्ते को बंद कर दिया गया है. वहीं जिन यात्रियों को दिल्ली जाना है, वह अन्य संसाधनों से दिल्ली जा रहे हैं पर ऑटो से नहीं जा रहे हैं.

पूरा दिन बीत जाने के बाद भी एक या दो सवारी ही मिल पा रही है, जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऑटो चालकों का यह भी कहना है कि किसानों के प्रदर्शन के चलते जिस रास्ते से जाना है वह रास्ता बंद होने से दूसरे रास्ते से भी यात्रियों को ले जा रहे हैं, वही यात्री मीटर से भी कम किराया दे रहे हैं.

बढ़े किराए से सवारी भी परेशान

नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों से जब बात की गई तो उनका कहना है कि ऑटो का किराया इतना महंगा है कि उससे इस समय में सफर करना काफी महंगा पड़ रहा है. जिसके चलते बस या अन्य साधन से दिल्ली जा रहे हैं. यात्रियों को हो रही परेशानी के संबंध में सरकार को देखना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.