नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा से सेक्टर 14 चिल्ला बॉर्डर से किसानों ने दिल्ली कूच किया. मौके पर भारी संख्या में नोएडा पुलिस के जवान, पैरा मिलिट्री फ़ोर्स और दिल्ली पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च किया. किसानों ने दिल्ली एंट्री के बाद अक्षरधाम की तरफ जाने वाले बैरिकेडिंग को तोड़ अक्षरधाम रोड पर कूच किया. हालांकि काफी मान मनौव्वल के बाद दिल्ली पुलिस ने किसानों को अक्षरधाम से यू-टर्न कराया.
किसान बैरिकेडिंग तोड़ अक्षरधाम में घुसे
चिल्ला बॉर्डर से किसानों को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली कूच की एंट्री शर्तों पर दी. तय रूट के मुताबिक, किसानों को न्यू अशोक नगर से होते हुए सेक्टर 15 से वापस चिल्ला बॉर्डर पहुंचना था, लेकिन किसान दिल्ली कूच के बाद अक्षरधाम जाने की जिद पर अड़े और वहां लगी बैरिकेड तोड़ अंदर घुस गए. इसके बाद नोएडा पुलिस और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये. काफी मान-मनौव्वल के बाद किसानों को अक्षरधाम से वापस लौटाया गया है.
अधिकारी-किसानों में हुई तू-तू मैं-मैं
अक्षरधाम के रूट की तरफ बढ़ते किसानों को देख दिल्ली पुलिस के अधिकारी और नोएडा पुलिस के जवानों ने किसानों को समझाया. इसके बाद किसान और पुलिस के आला अधिकारियों के बीच गहमागहमी हुई. नौबत लाठीचार्ज की आई, जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने किसानों को शांत कराया और नोएडा की तरह वापस लौटाया.