नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कई दिनों से चल रहे किसानों के धरने प्रदर्शन में गुरुवार को पुलिस और किसानों के बीच तीखी झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज किया. इस लाठी चार्ज के कारण कई महिलाएं घायल हुईं. घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया है.
बता दें कि करीब 2 हफ्तों से ज्यादा किसान नोएडा अथॉरिटी के सामने धरना कर रहे हैं. ये प्रदर्शन किसान आबादी बचाओ आंदोलन के तहत हो रहा है.
किसानों और पुलिस में झड़प
राजधानी दिल्ली से सटे जनपद नोएडा में प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानों का धरना लगातार जारी है. 18वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन हो रहा हैं. भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान पर किसानों का धरना प्राधिकरण कार्यालय पर जारी है. गुरुवार को किसान उग्र हो गए और पुलिस से उनकी झड़प हो गई है. झड़प में महिलाएं घायल हो गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल भेज दिया गया हैं.
किसानों की मांग
- आबादी निस्तारण होने तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई ना करके आबादी जहां है जैसे है उसे छोड़ा जाए.
- 1997 से आज तक जिन किसानों के जमीन अधिग्रहण हुई है, उन किसानों को 10 फिसदी भूखंड और अतिरिक्त 64.7 फीसद मुआवजा का निस्तारण किया जाए.
- गांव में अव्यवहारिक भवन नियमावली को निरस्त करना.
- साल 1977 से 1997 तक के किसानों को किसान कोटे के भूखंड जल देने की मांग है..