नई दिल्ली/नोएडा: किसान नेता राकेश टिकैत अब देश भर में महापंचायत कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम सीट पर भी महापंचायत की और किसानों से अपील करते हुए कहा कि 'बीजेपी को हराना है'. पश्चिम बंगाल चुनाव और तमाम मुद्दों पर किसान नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की और कई बड़ी बातों से पर्दा उठाया है.
'BJP से MSP की बात करें तभी वोट दें'
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि महापंचायत के दौरान उन्होंने किसानों से अपील की कि जो पार्टी एमएसपी पर फसल खरीदे उस पार्टी को वोट दें. उन्होंने किसानों से कहा कि जो पार्टी चावल की एमएसपी देने को तैयार है, उसे वोट दें इससे देश भर के किसानों का फायदा होगा. राकेश टिकैत ने कहा कि तीनों कृषि बिल और एमएसपी की गारंटी की बात अगर भारतीय जनता पार्टी करती है, तो उन्हें वोट दें अन्यथा किसी और पार्टी को वोट दें.
'बंद करेंगे चिल्ला बॉर्डर'
किसान नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि यहां के किसानों की जमीन नोएडा के विकास में चली गई. किसान के बेटे को नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जो भी नए उद्योग लग रहे हैं. उसमें किसी भी लोकल किसान के बेटे को नौकरी नहीं दी जाती. उन्होंने कहा कि मांगे अगर पूरी नहीं हुई तो आने वाली 26 तारीख को किसान चिल्ला बॉर्डर का चक्का जाम करेंगे और उसके बाद पूरी तरीके से इसको बंद कर देंगे.
फंडिंग के सवाल पर टिकैत का पलटवार
भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बीते दिनों कांग्रेस की फंडिंग का आरोप लगाया था. जिस पर राकेश टिकैत ने जवाब देते हुए कहा कि यह तो वही बताएंगे कि फंडिंग कैसे होती है? क्या फार्मूला है? काफी वक्त तक वह चिल्ला बॉर्डर बैठे रहे अब क्या फंडिंग बंद हो गई, जो उठ कर चले गए हैं. उन्होंने कहा कि वही बता सकते हैं उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें:-बंगाल चुनाव : राकेश टिकैत बोले- भाजपा को वोट न दे जनता
'आने वाले दिनों में यहां-यहां होगी महापंचायत'
किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि महापंचायत राजस्थान, उड़ीसा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गुजरात में आने वाले दिनों में की जाएगी और अगर वक़्त मिलेगा तो दोबारा पश्चिम बंगाल जाएंगे. उन्होंने राजनीति के सवाल पर कहा कि उन्हें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं वह चुनाव नहीं, वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. किसानों की समस्याओं का समाधान हो जाए किसान उठकर अपने घर चले जाएंगे.
'2022 से पहले सरकार मानेगी बात'
किसान और सरकार के बीच चल रही है रार पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उम्मीद है कि अक्टूबर-नवंबर तक सरकार मान जाएगी. 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में उन्होंने चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि सरकार किसानों की बात मान जाएगी.