नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 20 थाने के अंदर बने आवास में पुलिसकर्मियों के परिवार बंधक के तौर पर रहने को मजबूर हैं. दरअसल, जिन फ्लैटों में परिवार रहता है, उस फ्लैट के बाहर उनके परिवार के लोग निकलकर परिसर में घूम भी नहीं सकते, क्योंकि थाने के पूरे परिसर में मुकदमों से संबंधित मालखाने का सामान भरा हुआ है. जो जगह बच गई उन जगहों पर पुलिसकर्मियों के वाहन खड़े हैं.
थाने के मालखाना इंचार्ज का कहना है कि कमिश्नरी में जिस जगह पर माल मुकदमा को रखना है, वह जगह पूरी तरह भर चुकी है, जिसके चलते थाना परिसर में बने आवास के नीचे इन वाहनों को रखना पड़ रहा है. वहीं इस तरफ किसी भी अधिकारी या थाना प्रभारी का ध्यान महीनों से नहीं गया है. इसके चलते पुलिसकर्मियों के मासूम बच्चे घरों में कैद होकर रहने के लिए मजबूर हैं.
ईटीवी भारत से कैमरे पर किसी पुलिसकर्मियों ने कोई बात नहीं कही लेकिन जानकारी दी गई कि सभी परिवार के बच्चे एक बंधक के रूप में अपने अपने घरों में पड़े रहते हैं. उनके निकलने का बस एक ही समय होता है, स्कूल जाना और आना. उसके बाद तो वह घरों में फिर बंद रहते हैं क्योंकि थाने में खेलने की जगह पर सामान रखकर अतिक्रमण किया गया है. वहीं पुलिसकर्मियों ने बताया कि थाना परिसर में अत्यधिक मुकदमों से संबंधित माल लंबे समय से रखे जाने के चलते तमाम तरह के जीव जंतु जैसे कि सांप और नेवले परिसर में घूमते रहते हैं. पिछले दिनों में थाना परिसर में एक कोबरा सांप निकला था, जिसके बाद पूरे थाना परिसर में हड़कंप मच गया था, किसी तरह से उस सांप को पकड़ने का काम किया गया था.
ये भी पढ़ेः नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल
नोएडा के थाना सेक्टर 20 थाने के माल खाना इंचार्ज HM विजय कुमार का कहना है कि मुकदमों से संबंधित माल थाना परिसर में रखे गए हैं क्योंकि नोएडा के सेक्टर 62 में जो जगह मुकदमों से संबंधित माल रखने की मिली हुई है, वह जगह भर चुकी है और एक लंबे समय से माल का कोई निस्तारण या नीलामी नहीं हुई, जिसके चलते यह स्थिति पैदा हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि नीलामी की प्रक्रिया चल रही है, पर कब तक नीलामी होगी, इस पर किसी के पास कोई जवाब नहीं है. बता दें कि थाना सेक्टर 20 पर मुकदमे से संबंधित माल की नीलामी वर्ष 2008 में हुई थी. उसके बाद से आज तक कोई भी नीलामी किसी भी माल की नहीं कराई गई है.