नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 63 में एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहन कर घूमता था. इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से दोस्ती करता था और खुद को पुलिस कर्मी बताता था. जिसको पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस बिंदु की भी जांच कर रही है कि वो शख्स वर्दी पहनकर किसी अन्य काम में तो संलिप्त नहीं था. गिरफ्तार फर्जी सिपाही जयचंद्र उर्फ लल्लन पुत्र अभिमन्यु सिंह जिला कन्नौज, थाना तिर्वा के कालिका नगर का रहने वाला है.
एडीसीपी इलामारन ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त जयचंद्र ने बताया कि वह पुलिस अधिकारी बनने का शौक रखता है, किंतु कतिपय कारणों से पुलिस में भर्ती नहीं हो सका. इस कारण जनपद गाजियाबाद पुलिस लाइन के पास वर्दी की दुकान/टेलर से पुलिस संबंधी वेशभूषा के सामान एवं वर्दी खरीद कर कुछ दिनों पहले से वर्दी पहनने लगा और फेसबुक के माध्यम से पुलिस आरक्षी व अधिकारियों के नंबर लेकर उनसे संपर्क कर परिचय बनाने लगा.
पढ़ें: संगम विहार के जी ब्लॉक में बदमाशों ने की युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
प्रथम दृष्टया आरोपी से पूछताछ में पुलिस के नाम पर अवैध वसूली के साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो सके. इस बिंदु पर विवेचना/जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 419/420/171 आईपीसी के तहत थाना सेक्टर 63 पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है.