नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में फर्जी कारोबार करने वाले काफी संख्या में लोग घूम रहे हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण नोएडा में तब देखने को मिला जब थाना फेस वन पुलिस द्वारा एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया, जो नोएडा के सेक्टर-8 स्थित एक कंपनी में जाकर खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया.
घटना की जानकारी जब कंपनी मालिक को हुई तो उसके द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया. कंपनी मालिक द्वारा दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस जांच करते हुए आज आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से कुछ रुपये भी बरामद हुए हैं.
नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस द्वारा फर्जी इनकम टैक्स आफिसर बनर धोखाधडी करके डेढ़ लाख रुपये लेने वाला अभियुक्त को मोबाइल फोन वीवो और एक कार तथा 15 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया है.
थाना फेस-1 पुलिस ने तीन फरवरी को दर्ज मुकदमे का खुलासा करते हुए फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर धोखाधडी करके 1.5 लाख रुपये ठगने के आरोपी हर्ष कुमार को जेपी शोरूम तिराहे से गिरफ्तार किया है. वह दक्षिण दिल्ली के मीठापुर का रहने वाला है. उसके पास से मोबाइल और टोयटा कार और कुछ नकद रुपये भी बरामद किया है.