ETV Bharat / city

यूपी बजट 2020: CM योगी से नोएडा के किसानों ने की ये मांगे - आबादी निस्तारण

योगी सरकार अपना चौथा बजट पेश करने जा रही है. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने किसानों से बातचीत कि इस बजट से उनकी क्या उम्मीदें है.

yogi government budget 2020
किसानों की मांग
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 8:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: योगी सरकार चौथा बज़ट पेश करने जा रही है. जिसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने किसानों से जाना कि वह बजट से क्या चाहते हैं. सरकार किसानों के हितों के लिए कौन कौन से निर्णय ले.

CM योगी से नोएडा के किसानों ने की ये मांगे
'बिजली दरों में मिले छूट'
किसानों ने योगी सरकार से अपील करते हुए कहा कि किसानों को बिजली दरों में राहत दी जानी चाहिए, साथ ही अनाज़ और खाद्य, दवाओं में किसानों को सब्सिडी मिलनी चाहिए.
'आबादी निस्तारण पर ध्यान दे सरकार'
नोएडा में किसानों की एक बड़ी समस्या आबादी निस्तारण है जिसको लेकर लगातार धरना प्रदर्शन भी होते रहे हैं. किसानों ने मांग की है कि योगी सरकार आबादी निस्तारण को ध्यान में रखें और उसके लिए भी बजट भी निर्धारित करें, ताकि किसानों के चेहरे भी खिलखिला उठे और उनके घरों तक सूर्य की किरण पहुंच सके.
'सरकारी योजनाओं का मिले लाभ'
किसानों ने कहा कि सरकार की योजनाओं का फायदा किसानों को नहीं इंश्योरेंस कंपनियों को हो रहा है, किसान की माली हालत को ध्यान में रख सरकार लाभकारी योजनाएं लाये. किसानों की जमीन लेते वक़्त ही उन्होंने पूरा भुगतान एक मुश्त हो जाए तो ये किसानों के हित में होगा.


अब तक किन पर रहा फोकस
योगी सरकार चौथा बजट पेश करेगी, योगी सरकार ने पहले बजट में किसानों के ऋण माफी पर फोकस किया, दूसरे बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर और छोटे मझोले उद्योग पर फोकस रहा. तीसरे बजट के दौरान सरकार ने महिलाओं और बेटियों पर फोकस बढ़ाया 'कन्या सुमंगलम योजना' सबसे बड़ी योजना के रूप में सामने आई.

नई दिल्ली/नोएडा: योगी सरकार चौथा बज़ट पेश करने जा रही है. जिसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने किसानों से जाना कि वह बजट से क्या चाहते हैं. सरकार किसानों के हितों के लिए कौन कौन से निर्णय ले.

CM योगी से नोएडा के किसानों ने की ये मांगे
'बिजली दरों में मिले छूट'
किसानों ने योगी सरकार से अपील करते हुए कहा कि किसानों को बिजली दरों में राहत दी जानी चाहिए, साथ ही अनाज़ और खाद्य, दवाओं में किसानों को सब्सिडी मिलनी चाहिए.
'आबादी निस्तारण पर ध्यान दे सरकार'
नोएडा में किसानों की एक बड़ी समस्या आबादी निस्तारण है जिसको लेकर लगातार धरना प्रदर्शन भी होते रहे हैं. किसानों ने मांग की है कि योगी सरकार आबादी निस्तारण को ध्यान में रखें और उसके लिए भी बजट भी निर्धारित करें, ताकि किसानों के चेहरे भी खिलखिला उठे और उनके घरों तक सूर्य की किरण पहुंच सके.
'सरकारी योजनाओं का मिले लाभ'
किसानों ने कहा कि सरकार की योजनाओं का फायदा किसानों को नहीं इंश्योरेंस कंपनियों को हो रहा है, किसान की माली हालत को ध्यान में रख सरकार लाभकारी योजनाएं लाये. किसानों की जमीन लेते वक़्त ही उन्होंने पूरा भुगतान एक मुश्त हो जाए तो ये किसानों के हित में होगा.


अब तक किन पर रहा फोकस
योगी सरकार चौथा बजट पेश करेगी, योगी सरकार ने पहले बजट में किसानों के ऋण माफी पर फोकस किया, दूसरे बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर और छोटे मझोले उद्योग पर फोकस रहा. तीसरे बजट के दौरान सरकार ने महिलाओं और बेटियों पर फोकस बढ़ाया 'कन्या सुमंगलम योजना' सबसे बड़ी योजना के रूप में सामने आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.