ETV Bharat / city

यूपी रोडवेज बसों में नहीं हो रहा कोविड गाइडलाइन का पालन, ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

महामारी को देखते हुए जहां दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन के सभी साधनों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं नोएडा के सार्वजनिक परिवहन रोडवेज में कोविड गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा है. बस ड्राइवर से लेकर यात्रियों तक को गाइडलाइन के बारे में जानकारी नहीं हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग उनके द्वारा किया जा रहा है. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.

नोएडा में रोडवेज बस में कोविड गाइडलाइन
नोएडा में रोडवेज बस में कोविड गाइडलाइन
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 4:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर दिल्ली-NCR क्षेत्र में मजबूती से दस्तक दे रही है. साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी सामने आ चुके हैं. यहां मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

महामारी को देखते हुए जहां दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन के सभी साधनों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं नोएडा के सार्वजनिक परिवहन रोडवेज में कोविड गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा है. बस ड्राइवर से लेकर यात्रियों तक को गाइडलाइन के बारे में जानकारी नहीं हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग उनके द्वारा किया जा रहा है. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.

नोएडा में रोडवेज बस में कोविड गाइडलाइन

गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके बावजूद यात्रियों की संख्या और गाइडलाइन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. जब ईटीवी भारत का कैमरा बस के अंदर पहुंचा तो आनन-फानन में यात्रियों ने मास्क लगाया. यहां तक कि बस ड्राइवर ने भी मास्क नहीं लगाया था, कैमरा देखने के बाद उसने रूमाल से अपना चेहरा ढंक लिया.

ये भी पढ़ें- नए साल में नोएडा का गिरा क्राइम ग्राफ, जिले के 16 थानों में 35 मुक़दमे दर्ज

रोडवेज बस में न तो कोरोना से बचाव संबंधी सामान सैनिटाइजर है और न ही बस संचालकों को किसी तरह का आदेश दिया गया है. इसके अलावा ड्राइवर का कहना है कि कोरोना महामारी की यूपी सरकार की ओर से कोई गाइडलान जारी नहीं की गई हैं.

नोएडा के सेक्टर 35 स्थित मोरना बस अड्डे पर एक बस चालक नीरज से जब ईटीवी भारत की टीम ने कोविड-19 महामारी के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो पहले वह किसी भी तरह से बोलने से बचता रहा. फिर बताया गया कि उसके पास कोई जानकारी नहीं है कि उसे किस तरह की गाइडलाइन का पालन कराना है. साथ ही वह लगातार कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचता रहा और कहता रहा कि कंडक्टर से जानकारी ले लीजिए.

ये भी पढ़ें- नोएडा को बसाए हुए हो गए 45 साल, उद्देश्य अभी भी अधूरा : मजदूर नेता



नोएडा बस अड्डे से चलने वाली बस में सफर करने वाले यात्रियों से जब कोविड-19 महामारी के संबंध में बात की गई तो उनका कहना है कि बस चालक या परिचालक और ही रोडवेज विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं एक यात्री ने यह बताया कि अभी उत्तर प्रदेश में गाइडलाइन जारी नहीं हुई है ऐसी हमें जानकारी है. आगे की सीट पर एकेले बैठे हुए एक सीनियर सिटीजन द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी फैली हुई है इसकी मुझे जानकारी है और मैं अपनी सीट के बगल में और किसी को बैठने नहीं दूंगा. मैं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करूंगा. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि बस मैं गाइडलाइन संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर दिल्ली-NCR क्षेत्र में मजबूती से दस्तक दे रही है. साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी सामने आ चुके हैं. यहां मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

महामारी को देखते हुए जहां दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन के सभी साधनों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं नोएडा के सार्वजनिक परिवहन रोडवेज में कोविड गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा है. बस ड्राइवर से लेकर यात्रियों तक को गाइडलाइन के बारे में जानकारी नहीं हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग उनके द्वारा किया जा रहा है. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.

नोएडा में रोडवेज बस में कोविड गाइडलाइन

गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके बावजूद यात्रियों की संख्या और गाइडलाइन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. जब ईटीवी भारत का कैमरा बस के अंदर पहुंचा तो आनन-फानन में यात्रियों ने मास्क लगाया. यहां तक कि बस ड्राइवर ने भी मास्क नहीं लगाया था, कैमरा देखने के बाद उसने रूमाल से अपना चेहरा ढंक लिया.

ये भी पढ़ें- नए साल में नोएडा का गिरा क्राइम ग्राफ, जिले के 16 थानों में 35 मुक़दमे दर्ज

रोडवेज बस में न तो कोरोना से बचाव संबंधी सामान सैनिटाइजर है और न ही बस संचालकों को किसी तरह का आदेश दिया गया है. इसके अलावा ड्राइवर का कहना है कि कोरोना महामारी की यूपी सरकार की ओर से कोई गाइडलान जारी नहीं की गई हैं.

नोएडा के सेक्टर 35 स्थित मोरना बस अड्डे पर एक बस चालक नीरज से जब ईटीवी भारत की टीम ने कोविड-19 महामारी के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो पहले वह किसी भी तरह से बोलने से बचता रहा. फिर बताया गया कि उसके पास कोई जानकारी नहीं है कि उसे किस तरह की गाइडलाइन का पालन कराना है. साथ ही वह लगातार कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचता रहा और कहता रहा कि कंडक्टर से जानकारी ले लीजिए.

ये भी पढ़ें- नोएडा को बसाए हुए हो गए 45 साल, उद्देश्य अभी भी अधूरा : मजदूर नेता



नोएडा बस अड्डे से चलने वाली बस में सफर करने वाले यात्रियों से जब कोविड-19 महामारी के संबंध में बात की गई तो उनका कहना है कि बस चालक या परिचालक और ही रोडवेज विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं एक यात्री ने यह बताया कि अभी उत्तर प्रदेश में गाइडलाइन जारी नहीं हुई है ऐसी हमें जानकारी है. आगे की सीट पर एकेले बैठे हुए एक सीनियर सिटीजन द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी फैली हुई है इसकी मुझे जानकारी है और मैं अपनी सीट के बगल में और किसी को बैठने नहीं दूंगा. मैं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करूंगा. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि बस मैं गाइडलाइन संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.