नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली यूनाइटेड नेशंस के 14वें ग्लोबल कन्वेंशन की मेजबानी भारत कर रहा है. जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के साथ, पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है.
बदमाश अस्पताल में भर्ती
बादलपुर में मुठभेड़ की खबर फ्लैश होते ही दादरी पुलिस सतर्क हो गई और ही पुलिस को चकमा देकर भाग रहे 2 बदमाशों को घेर लिया. एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से लुटेरे राहुल और रविन्द्र घायल हो गए. जिन्हें दादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. गिरफ्तार बदमाशों से 2 तमंचे और कार बरामद की गई है.