ETV Bharat / city

ओवरटाइम के पैसे नहीं मिलने पर नोएडा में कर्मचारियों ने कंपनी की आधा दर्जन गाड़ियों में की तोड़फोड़, 10 हिरासत में

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:53 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 12:22 PM IST

नोएडा में काम कराने के बाद अक्सर कंपनियां ओवरटाइम और सैलरी (overtime and salary) देने में लापरवाही करती हैं. जिसका परिणाम आए दिन देखा जाता है. ऐसा ही कुछ ओवरटाइम के पैसे को लेकर सेक्टर-63 की एक कंपनी में हुआ. नाराज कर्मचारियों ने कंपनी में बवाल कर दिया और आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ (vandalized vehicles in Noida) कर दी.

नोएडा में ओवरटाइम और सैलरी को लेकर कंपनी में कर्मचारियों ने किया बवाल, गाड़ियों में की तोड़फोड़
नोएडा में ओवरटाइम और सैलरी को लेकर कंपनी में कर्मचारियों ने किया बवाल, गाड़ियों में की तोड़फोड़

दिल्ली/ नोएडा : नोएडा में ओवरटाइम और सैलरी (overtime and salary) को लेकर सोमवार को हुए विवाद के बाद एक कंपनी में कर्मचारियों ने बवाल किया और कंपनी की करीब आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. सेक्टर- 63 के इस मामले में पुलिस ने 10 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :-नोएडा में जमीन के विवाद में मारपीट, CCTV में कैद, पुलिस ने की कार्रवाई

सैलरी और ओवरटाइम को लेकर बवाल : नोएडा के सेक्टर-63 के डी ब्लॉक में ब्लूटूथ बनाने की एक कंपनी है. इस कंपनी में सैकड़ों कर्मचारी काम करते हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन उन लोगों से काम अधिक ले रहा है और पैसे कम दे रहा है. श्रम कानून का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कंपनी के कर्मचारियों ने प्रबंधन से मांग की थी कि उन्हें ओवरटाइम के पैसे दिए जाएं. कर्मचारी कई दिनों से ये मांग कर रहे थे. सोमवार की शाम को कुछ कर्मचारी कंपनी के एचआर से अपनी बात करने गए. आरोप है कि एचआर के लोगों ने मांग तो नहीं ही मानी उल्टे कर्मचारियों के साथ बदसलूकी कर दी. इसे लेकर एचआर व कर्मचारियों के बीच बहस हो गई और दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. कर्मचारी एकजुट हो गए और हंगामा ( ruckus in company) करने लगे. नाराज कर्मचारियों ने कंपनी में तोड़फोड़ कर दी और कंपनी प्रबंधन की आधे दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ कर गाड़ियां पलट दिए.

एडीसीपी सेंट्रल जोन का है ये कहना : मारपीट और गाड़ी पलटने की घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के तहत जेट टाउन इण्डिया प्रा0 लि0 डी- 216 कम्पनी के कर्मचारियों ने ओवर टाइम की सैलरी न आने व सैलरी कम आने को लेकर प्रदर्शन किया है, और कंपनी के बाहर खड़े कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की है. जिसके बाद पुलिस के अधिकारी व सेक्टर- 63 थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है. थाना सेक्टर 63 की पुलिस तहरीर लेकर आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें :- नोएडा: CAA पर बवाल को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, मॉनिटरिंग जारी

दिल्ली/ नोएडा : नोएडा में ओवरटाइम और सैलरी (overtime and salary) को लेकर सोमवार को हुए विवाद के बाद एक कंपनी में कर्मचारियों ने बवाल किया और कंपनी की करीब आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. सेक्टर- 63 के इस मामले में पुलिस ने 10 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :-नोएडा में जमीन के विवाद में मारपीट, CCTV में कैद, पुलिस ने की कार्रवाई

सैलरी और ओवरटाइम को लेकर बवाल : नोएडा के सेक्टर-63 के डी ब्लॉक में ब्लूटूथ बनाने की एक कंपनी है. इस कंपनी में सैकड़ों कर्मचारी काम करते हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन उन लोगों से काम अधिक ले रहा है और पैसे कम दे रहा है. श्रम कानून का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कंपनी के कर्मचारियों ने प्रबंधन से मांग की थी कि उन्हें ओवरटाइम के पैसे दिए जाएं. कर्मचारी कई दिनों से ये मांग कर रहे थे. सोमवार की शाम को कुछ कर्मचारी कंपनी के एचआर से अपनी बात करने गए. आरोप है कि एचआर के लोगों ने मांग तो नहीं ही मानी उल्टे कर्मचारियों के साथ बदसलूकी कर दी. इसे लेकर एचआर व कर्मचारियों के बीच बहस हो गई और दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. कर्मचारी एकजुट हो गए और हंगामा ( ruckus in company) करने लगे. नाराज कर्मचारियों ने कंपनी में तोड़फोड़ कर दी और कंपनी प्रबंधन की आधे दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ कर गाड़ियां पलट दिए.

एडीसीपी सेंट्रल जोन का है ये कहना : मारपीट और गाड़ी पलटने की घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के तहत जेट टाउन इण्डिया प्रा0 लि0 डी- 216 कम्पनी के कर्मचारियों ने ओवर टाइम की सैलरी न आने व सैलरी कम आने को लेकर प्रदर्शन किया है, और कंपनी के बाहर खड़े कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की है. जिसके बाद पुलिस के अधिकारी व सेक्टर- 63 थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है. थाना सेक्टर 63 की पुलिस तहरीर लेकर आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें :- नोएडा: CAA पर बवाल को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, मॉनिटरिंग जारी

Last Updated : Oct 11, 2022, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.