नई दिल्ली/नोएडा: ईटीवी भारत की खबर का एक बड़ा असर नोएडा में देखने को मिला है. हमारी खबर के बाद अब प्याज की कीमत पर लगाम कसने के लिए नोएडा के जिला प्रशासन ने एक पोर्टेबल वाहन की शुरूआत की है.
गौतमबुद्ध नगर सिटी मजिस्ट्रेट ने तीन पोर्टेबल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पोर्टल वाहन हर सेक्टर में जाकर सस्ती दरों पर प्याज उपलब्ध कराएंगे. वाहनों की जिम्मेदारी है कि गौतमबुद्ध नगर के अलग-अलग सेक्टर, आरडब्लूए और अन्य इलाकों में घूमकर सस्ती दरों पर प्याज बेचेंगे. पोर्टेबल वाहन पर प्याज की कीमत 38 रुपये किलो तय की गई है.
पोर्टेबल वाहन पहुंचाएगा प्याज
नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि लगातार बढ़ती प्याज़ की कीमत पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन ने एक पोर्टेबल वाहन की पहल शुरू की है. उन्होंने बताया कि प्याज की कालाबाजारी को देखते हुए लगातार जिला प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है. नोएडा में दो और ग्रेटर नोएडा में एक वाहन सेक्टरों में प्याज बेचेगा.
ईटीवी भारत की खबर का असर
बता दें इससे पहले गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने प्याज के दामों को देखकर तीन जगह चिन्हित की गई थी, जहां पर कम दरों पर प्याज बेचा जा रहा था. लेकिन ईटीवी भारत की पड़ताल में प्याज स्टॉल पर सन्नाटा पसरा मिला था. जिसके बाद पोर्टेबल वाहन के जरिए प्याज बेचने का अभियान शुरू किया गया है.