नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 के पास का है. जहां 11000 बोल्ट पर काम कर रहे एक संविदा कर्मचारी बिजली के तार में अचानक करंट आने से झुलस गया है.
उसके बाद महेश सिंह के साथियों ने उसे घायल अवस्था में ही नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.
कर्मचारी के साथियों का कहना
वहीं कर्मचारी की मौत के संबंध में उसके साथियों का कहना है कि महेश की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है और हम लोग विभाग से मुआवजे की मांग करेंगे.