नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : नोएडा की एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड द्वारा एक रेजिडेंट के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित रेजिडेंट की शिकायत पर 8 गार्ड को गिरफ्तार किया है. रेजिडेंट के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए गार्ड के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर सेक्टर 100 स्थित लोटस ब्लूवर्ड सोसायटी की है.
गिरफ्तार किए आरोपियों के नाम विक्रान्त तोमर, पवन कुमार, दिनेश कुमार, जावेद आलम, पकंज तिवारी, कुशल पालीवाल, कृष्ण कान्त शुक्ला और अमलेश राय है. पुलिस ने इन आठों आरोपियों को नोएडा के गार्ड CISS ब्यूरो प्राइवेट सिक्योरिटी एजेन्सी सेक्टर 100 के लोटस ब्लूवर्ड सोसायटी के गेट नं0 5 से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- फार्च्यूनर कार ने मारी थी एम्बुलेंस को टक्कर, एक महीने बाद भी पता नहीं लगा पाई पुलिस
ये भी पढ़ें- नोएडा: सोसाइटी के गार्डों की गुंडागर्दी, वीडियो वायरल
गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि 9 सितंबर को सोसायटी के निवासी सुरेश कुमार से टावर के शाफ्ट की चाबी मांगने को लेकर कहा सुनी हो गई थी, जिसके बाद गार्ड बेकाबू हो गए और सभी गार्डों ने मिलकर सुरेश कुमार की लाठी, डंडो से पिटाई कर दी. इस पिटाई के बाद सुरेश बेहोश हो गया.