नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट में ईवी एक्सपो 2022 का आयोजन चल रहा है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन किया जा रहा है. भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है.
ई-फिल इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडिया एक्सपो 2022 में दो उत्पादों को लॉन्च किया. लॉन्च के अवसर पर ई-फिल इलेक्ट्रिक चार्जिंग सॉल्यूशन के संस्थापक तथा सीईओ मयंक जैन ने बताया कि तकनीक आधारित ये दो उत्पाद, बाजार में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमारी टीम ने इसकी विश्वसनीयता बनाए रखने तथा इसमें सर्वश्रेष्ठ तकनीक तथा डिजाइन को अपनाने पर विशेष ध्यान दिया है. केवल हम ही वो स्टार्ट-अप हैं, जो संपूर्ण इलेक्ट्रिक व्हीकल ईको सिस्टम पर कार्य कर रहे हैं. ई-फिल इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध कराता है.
ये भी पढ़ें : Noida EV India 2022 Expo: भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहनों की लगी प्रदर्शनी
कंपनी का लक्ष्य 2025 तक एक इलेक्ट्रिक व्हीकल ईको सिस्टम विकसित करना और सर्वश्रेष्ठ सॉल्यूशन प्रोवाइडर बनना. ई-फिल का उद्देश्य है, साफ-सुथरे भविष्य की ओर हमारी गति को तेज करना. इलेक्ट्रिक वाहनों वाले हरे-भरे भविष्य की दिशा में कार्य करने वाली कंपनी, ई-फिल का शुभारंभ वर्ष 2019 में हुआ है और इसका मुख्यालय तथा उत्पादन प्लांट, सोनीपत, हरियाणा में अवस्थित है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप