नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन के दौरान वाइन शॉप से शराब बेचने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इसकी जांच के लिए एक टीम बनाई है जो वाइन शॉप की जांच करेगी. आबकारी अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियों की टीम लॉकडाउन में बेची गई शराब की जांच करेगी.
लगातार पकड़ी जा रही शराब
गौरतलब हो कि आए दिन गौतमबुद्ध नगर में पुलिस द्वारा शराब पकड़ी जा रही है. साथ ही खबरें भी आ रही है कि लॉकडाउन के बावजूद भी वाइन शॉप से शराब और बीयर बेची जा रही है. इसके लिए आबकारी विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि सभी ठेकों का पूरा ब्यौरा चेक किया जाएगा. लॉकडाउन से पहले जो शराब का स्टॉक था, अगर वह लॉकडाउन खत्म होने के बाद पूरा नहीं मिलता है तो को संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
CP आलोक सिंह ने बनाई टीम
खुद पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इसके लिए एक टीम बनाई है. इसमें आबकारी अधिकारी और पुलिस के अधिकारी भी शामिल होंगे जो गौतमबद्ध नगर के सभी ठेकों की जांच करेंगे, अगर गड़बड़ी पाई जाती है इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.