ETV Bharat / city

नोएडा में चुनाव के दौरान लग्जरी गाड़ियों से करीब सवा दो करोड़ रुपए सीज - नोएडा के एडिशनल डीसीपी

यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान नोएडा में अब तक करीब दो करोड़ रुपए पकड़े जा चुके हैं. पुलिस और अन्य एजेंसियां जांच के दौरान अवैध पैसे पकड़ने का काम कर रही हैं. 20 दिनों के अंदर गौतमबुद्ध नगर में करीब सवा दो करोड़ रुपए सीज करने का काम किया गया है.

During elections in Noida about two and a half crore rupees were seized from luxury vehicles
During elections in Noida about two and a half crore rupees were seized from luxury vehicles
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान नोएडा में अब तक करीब दो करोड़ रुपए पकड़े जा चुके हैं. चुनाव के दौरान अवैध शराब और करेंसी पकड़े जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. पुलिस और अन्य एजेंसियां जांच के दौरान अवैध पैसे पकड़ने का काम कर रही हैं. 20 दिनों के अंदर गौतमबुद्ध नगर में करीब सवा दो करोड़ रुपए सीज करने का काम किया गया है.

ये धनराशि अलग-अलग स्थानों पर पकड़ी गई हैं. इन पैसों का हिसाब-किताब इन्हें ले जाने वाले नहीं दे सके हैं. पुलिस ने इन पैसों को इनकम टैक्स विभाग के अफसरों को सौंप दिया है. ज्यादातर मामलों में अवैध रूप से पैसे लग्जरी गाड़ियों में पकड़े गए हैं.

नोएडा में चुनाव के दौरान लग्जरी गाड़ियों से करीब सवा दो करोड़ रुपए सीज


पुलिस ने 21 अलग-अलग जगहों से एक करोड़ 85 लाख 77 हजार तीन सौ 90 रुपए कैश जब्त किया है. ये रकम अवैध तरीके से लग्जरी गाड़ियों में रखकर ले जानई जा रही थी. पुलिस ने करीब 20 लग्जरी कार और एक मोटर साइकिल पैसों के साथ सीज करने का काम किया है. बरामद पैसों में सबसे बड़ी रकम 99 लाख 30 हजार 500 रुपए थाना सेक्टर 24 पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर 21A स्टेडियम के पास से फॉर्च्यूनर कार से अरुण कुमार नाम के शख्स के कब्जे से बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इन मामलों की तफ्तीश इनकम टैक्स विभाग की टीम भी कर रही है.

During elections in Noida about two and a half crore rupees were seized from luxury vehicles
नोएडा में चुनाव के दौरान लग्जरी गाड़ियों से करीब सवा दो करोड़ रुपए सीज





इसे भी पढ़ें : मुखबिर की सूचना पर फॉर्च्यूनर गाड़ी से 18 लाख से ज्यादा कैश जब्त
नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस अवैध हथियार, शराब व पैसे सहित अन्य प्रतिबंधित चीजों की धर-पकड़ कर रही है. ये चीजें चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं. लिहाजा पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की टीमें निगरानी कर रही हैं. तस्करों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. तमाम बॉर्डर पर विभिन्न थानों की पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच कर रही हैं.

नई दिल्ली/नोएडा : यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान नोएडा में अब तक करीब दो करोड़ रुपए पकड़े जा चुके हैं. चुनाव के दौरान अवैध शराब और करेंसी पकड़े जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. पुलिस और अन्य एजेंसियां जांच के दौरान अवैध पैसे पकड़ने का काम कर रही हैं. 20 दिनों के अंदर गौतमबुद्ध नगर में करीब सवा दो करोड़ रुपए सीज करने का काम किया गया है.

ये धनराशि अलग-अलग स्थानों पर पकड़ी गई हैं. इन पैसों का हिसाब-किताब इन्हें ले जाने वाले नहीं दे सके हैं. पुलिस ने इन पैसों को इनकम टैक्स विभाग के अफसरों को सौंप दिया है. ज्यादातर मामलों में अवैध रूप से पैसे लग्जरी गाड़ियों में पकड़े गए हैं.

नोएडा में चुनाव के दौरान लग्जरी गाड़ियों से करीब सवा दो करोड़ रुपए सीज


पुलिस ने 21 अलग-अलग जगहों से एक करोड़ 85 लाख 77 हजार तीन सौ 90 रुपए कैश जब्त किया है. ये रकम अवैध तरीके से लग्जरी गाड़ियों में रखकर ले जानई जा रही थी. पुलिस ने करीब 20 लग्जरी कार और एक मोटर साइकिल पैसों के साथ सीज करने का काम किया है. बरामद पैसों में सबसे बड़ी रकम 99 लाख 30 हजार 500 रुपए थाना सेक्टर 24 पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर 21A स्टेडियम के पास से फॉर्च्यूनर कार से अरुण कुमार नाम के शख्स के कब्जे से बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इन मामलों की तफ्तीश इनकम टैक्स विभाग की टीम भी कर रही है.

During elections in Noida about two and a half crore rupees were seized from luxury vehicles
नोएडा में चुनाव के दौरान लग्जरी गाड़ियों से करीब सवा दो करोड़ रुपए सीज





इसे भी पढ़ें : मुखबिर की सूचना पर फॉर्च्यूनर गाड़ी से 18 लाख से ज्यादा कैश जब्त
नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस अवैध हथियार, शराब व पैसे सहित अन्य प्रतिबंधित चीजों की धर-पकड़ कर रही है. ये चीजें चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं. लिहाजा पुलिस और इनकम टैक्स विभाग की टीमें निगरानी कर रही हैं. तस्करों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. तमाम बॉर्डर पर विभिन्न थानों की पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.