नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना वायरस के कारण लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने एक बार फिर शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों से घरों में रहने के लिए आह्वान किया गया है.
बता दें कि लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा 10 बजे से पूर्व से ही जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने का आह्वान किया गया.
शुक्रवार से सोमवार तक लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना संक्रमण के लगातार बढने के कारण आज 10 जुलाई की रात्रि 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है. वहीं अति महत्वपूर्ण व स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं जारी रहेंगी.
बता दें कि शुक्रवार को जिले के तीनों जोनों में डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और सभी थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज द्वारा सरकारी गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगाकर अपने अपने क्षेत्र में लोगों से लॉकडाउन का पूरी तरीके से पालन करने का आह्वान किया गया.
पुलिस प्रशासन सख्त
लॉकडाउन के संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. साथ ही इसे पूरी तरीके से सख्ती के साथ पालन करवाया जाएगा.