नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस ने शराब शराबी ड्राइवर्स के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश के बाद होली के त्योहार को देखते हुए देर रात नोएडा और ग्रेटर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के चालाना काटे गए. यही नहीं, इस दौरान कुछ गाड़ियां सीज भी की गईं. इसमें 718 वाहन चालकों की चेकिंग की गई, जिनमें से 382 लोगों के खिलाफ धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई. 211 वाहनों का चालान किया साथ ही 16 वाहनों को सीज भी किया.
बारिश में चलता रहा अभियान
इस दौरान पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जगह-जगह रोड पर पुलिस ने गाड़ियों को रोक कर लोगों को चेक किया. चालकों की ब्रीथ एनलाइजर से चेकिंग की गई. तेज बारिश में भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहे.
पुलिस कमिश्नर ने दिए थे आदेश
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने देर रात सेक्टर 108 स्थित ऑफिस पर क्राइम मीटिंग की थी और जिले में क्राइम को कम करने के साफ तौर पर निर्देश दिए थे. साथ ही ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के चालान करने के निर्देश दिए गए थे. इसी के मद्देनजर पुलिस ने सघन अभियान चलाया. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात दिखे और आने जाने वालों को चेक किया गया.