ETV Bharat / city

नशेड़ी ने की युवक की हत्या, पार्क की बेंच पर सोने को लेकर हुआ था विवाद - नशेड़ी ने की युवक की हत्या

नोएडा के थाना फेज वन के एक पार्क में बेंच पर सोने के विवाद में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बिहार में मुजफ्फरपुर के 30 वर्षीय मिंटू सिंह के रूप में हुई है. हत्या करने वाले आरोपी ने स्मैक और शराब के नशे में होने के कारण चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल मामले की जांच करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पार्क में बेंच पर सोने के विवाद में नशेड़ी ने की युवक की हत्या
पार्क में बेंच पर सोने के विवाद में नशेड़ी ने की युवक की हत्या
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 7:07 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज वन क्षेत्र स्थित महिला पार्क में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. सुबह जब आसपास के लोग सैर पर निकले तो उन्होंने पार्क में युवक का शव लहूलुहान अवस्था में देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस को मृतक की जेब से मोबाइल, नकदी और आधार कार्ड मिला है. आधार कार्ड से मृतक की पहचान बिहार में मुजफ्फरपुर के 30 वर्षीय मिंटू सिंह के रूप में हुई है. वहीं मामले की जांच करते हुए पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नशेड़ी ने की युवक की हत्या

यह भी पढ़ें: बीड़ी को लेकर विवाद में नाबालिग ने की युवक की हत्या, 16 बार मारा चाकू

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पार्क में सीट पर सोने को लेकर युवक का विवाद हुआ. इसी दौरान शराब के नशे में धुत युवक ने मिंटू के गर्दन, सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चाकू से वारकर हत्या कर दी. खून अधिक बहने के कारण युवक की मौत होने की बात कही जा रही है.

मृतक के परिजन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. पार्क में युवक की हत्या होने के बाद आसपास के लोगों में दहशत है. इस मामले में पुलिस एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रात करीब दो बजे घटना को अंजाम दिया गया. मिंटू नोएडा में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था और कुछ महीनों पहले ही बिहार से नोएडा आया था.

हत्या के खुलासे के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि हत्या के मामले में फरार आरोपी राजेन्द्र थापा उर्फ नेपाली को कोतवाली पुलिस ने हरौला पार्क के पास से दबोच लिया.

नेपाल के साइना जिले के बूटल गांव के राजेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि बीती रात वह स्मैक और शराब के नशे में था. रात दो बजे के करीब पार्क में सीट पर लेटने को लेकर उसका एक युवक से विवाद हुआ. नशे में होने के कारण राजेन्द्र ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने बताया कि उसने अकेले की घटना को अंजाम दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज वन क्षेत्र स्थित महिला पार्क में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. सुबह जब आसपास के लोग सैर पर निकले तो उन्होंने पार्क में युवक का शव लहूलुहान अवस्था में देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस को मृतक की जेब से मोबाइल, नकदी और आधार कार्ड मिला है. आधार कार्ड से मृतक की पहचान बिहार में मुजफ्फरपुर के 30 वर्षीय मिंटू सिंह के रूप में हुई है. वहीं मामले की जांच करते हुए पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नशेड़ी ने की युवक की हत्या

यह भी पढ़ें: बीड़ी को लेकर विवाद में नाबालिग ने की युवक की हत्या, 16 बार मारा चाकू

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पार्क में सीट पर सोने को लेकर युवक का विवाद हुआ. इसी दौरान शराब के नशे में धुत युवक ने मिंटू के गर्दन, सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चाकू से वारकर हत्या कर दी. खून अधिक बहने के कारण युवक की मौत होने की बात कही जा रही है.

मृतक के परिजन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. पार्क में युवक की हत्या होने के बाद आसपास के लोगों में दहशत है. इस मामले में पुलिस एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रात करीब दो बजे घटना को अंजाम दिया गया. मिंटू नोएडा में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था और कुछ महीनों पहले ही बिहार से नोएडा आया था.

हत्या के खुलासे के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि हत्या के मामले में फरार आरोपी राजेन्द्र थापा उर्फ नेपाली को कोतवाली पुलिस ने हरौला पार्क के पास से दबोच लिया.

नेपाल के साइना जिले के बूटल गांव के राजेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि बीती रात वह स्मैक और शराब के नशे में था. रात दो बजे के करीब पार्क में सीट पर लेटने को लेकर उसका एक युवक से विवाद हुआ. नशे में होने के कारण राजेन्द्र ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने बताया कि उसने अकेले की घटना को अंजाम दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.