नई दिल्ली/नोएडा: जहां एक तरफ सरकार लोगों को कोरोना से बचने के निर्देश दे रही है. वही डॉक्टर्स भी लोगों को कोरोना से बचने के लिए कई टिप्स दे रहे हैं. इसी बीच राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) के निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने भी कोरोना वायरस को लेकर कई अहम बातें बताई और इससे बचाव के भी कई उपाय बताए. इन उपायों का पालन करने से ही आप कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बच सकते हैं.
डॉक्टर ने दिये ये उपाय
- डॉ. राकेश गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस वैश्विक महामारी में हम सभी को धैर्य और घरों में रह कर सुरक्षित रहना होगा.
- सभी अपने-अपने घर में रहे, लोगों से दूरी बना कर रखे.
- किसी से हाथ ना मिलाएं और हर आधे घंटे बाद अपने हाथ साबुन से 20 सेकेंड तक धोएं.
- गंदे हाथों को नाक और मुंह पर ना लगाएं.
- सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें.
- घर में रहकर साफ-सफाई का ध्यान रखें, किसी भी गंदी जगह पर ना जाएं और ना ही किसी गंदी वस्तु को छुएं.
- घर में रहे तब भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से ख्याल रखें.