ETV Bharat / city

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की टक्कर में सेना के जवान की मौत, दर्जनों घायल - ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को यात्रियों से भरी बस ने एक ट्रक में टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर के साथ बस रेलिंग के पास लटक गई. इस घटना में एक सेना के जवान की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र की है.

yamuna expressway in greater noida
यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 5:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रबूपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बस एक्सप्रेस-वे के साइड में लगे गाटर को तोड़ते हुए नीचे खाई में चली गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला. बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोगों घायल हो गए, जिनमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर रबूपुरा थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट बस डबल डेकर गोरखपुर से लुधियाना जा रही थी. मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा की तरफ से नोएडा की ओर जाते समय रबूपुरा थाना क्षेत्र के खेड़ा मोहम्मदाबाद के पास बस ने सामने चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मारी, ट्रक में पत्थर भरे थे. टक्कर लगने से बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे के किनारे लोहे के गाटर को तोड़कर नीचे खाई में उतर गई. बस में करीब 70 लोग सवार थे.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बाहर निकाला, जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. उनमें से 9 लोगों को गंभीर चोटें आई थी. जिनको पुलिस ने इलाज के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान हिमाचल प्रदेश की नूरपुर तहसील के देवबरारी गांव के रहने वाले भारतीय थल सेना के जवान रवि कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. रवि कुमार डोगरा रेजीमेंट में तैनात थे.

यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर, यमुना एक्सप्रेस वे पर बीएमडब्ल्यू का एक्सीडेंट, एक की मौत

पुलिस का कहना है कि मृतक की ड्यूटी हिमाचल के डोंगरा में थी. पुलिस द्वारा मृतक के परिवार के लोगों को फोन पर सूचना दी गई है. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, बस में सवार यात्री का कहना है कि जब बस और ट्रक की टक्कर हुई उसी वजह से बस में सवार सभी लोग डर गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. बस के अंदर से रोने और चीख-पुकार की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. इससे दूर से भी लोग उनको बचाने के लिए मौके पर पहुंचे.

नई दिल्ली/नोएडा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रबूपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बस एक्सप्रेस-वे के साइड में लगे गाटर को तोड़ते हुए नीचे खाई में चली गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला. बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोगों घायल हो गए, जिनमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर रबूपुरा थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट बस डबल डेकर गोरखपुर से लुधियाना जा रही थी. मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा की तरफ से नोएडा की ओर जाते समय रबूपुरा थाना क्षेत्र के खेड़ा मोहम्मदाबाद के पास बस ने सामने चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मारी, ट्रक में पत्थर भरे थे. टक्कर लगने से बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे के किनारे लोहे के गाटर को तोड़कर नीचे खाई में उतर गई. बस में करीब 70 लोग सवार थे.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बाहर निकाला, जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. उनमें से 9 लोगों को गंभीर चोटें आई थी. जिनको पुलिस ने इलाज के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान हिमाचल प्रदेश की नूरपुर तहसील के देवबरारी गांव के रहने वाले भारतीय थल सेना के जवान रवि कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. रवि कुमार डोगरा रेजीमेंट में तैनात थे.

यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर, यमुना एक्सप्रेस वे पर बीएमडब्ल्यू का एक्सीडेंट, एक की मौत

पुलिस का कहना है कि मृतक की ड्यूटी हिमाचल के डोंगरा में थी. पुलिस द्वारा मृतक के परिवार के लोगों को फोन पर सूचना दी गई है. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, बस में सवार यात्री का कहना है कि जब बस और ट्रक की टक्कर हुई उसी वजह से बस में सवार सभी लोग डर गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. बस के अंदर से रोने और चीख-पुकार की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. इससे दूर से भी लोग उनको बचाने के लिए मौके पर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.