ETV Bharat / city

सावधान: होली मनाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान - Rang

जरा सी लापरवाही से होली का त्योहार आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इसलिए खुशहाल और अच्छी होली मनाना है तो बेहतर रंगों का प्रयोग करें. ये डॉक्टर की सलाह है.

सावधान: होली के त्यौहार मनाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 8:43 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 8:53 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कहते हैं होली के त्यौहार में दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं पर कभी-कभी आपकी जरा सी लापरवाही दोस्ती को दुश्मनी में बदल देती हैं. वोहै आपके द्वारा प्रयोग किया गया रंग.

सावधान: होली के त्यौहार मनाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

आपने किसी को या किसी ने आपको सिंटेथिक, चाइनीजया शीशे से युक्त रंग लगाया तो उसका गलत परिणाम भी हो सकता है.

उन्हीं का प्रयोग करें जो अच्छा हो

आपका खुद का या आपके द्वारा लगाया गया दूसरे को रंग उसके चेहरे को और आंखों को प्रभावित कर सकता है. डॉक्टर गुंजन ने बताया कि होली के त्यौहार के समय उन्हीं रंगो का प्रयोग करें जो खुद के लिए और दूसरों के लिए बेहतर हो.

नई दिल्ली/नोएडा: कहते हैं होली के त्यौहार में दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं पर कभी-कभी आपकी जरा सी लापरवाही दोस्ती को दुश्मनी में बदल देती हैं. वोहै आपके द्वारा प्रयोग किया गया रंग.

सावधान: होली के त्यौहार मनाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

आपने किसी को या किसी ने आपको सिंटेथिक, चाइनीजया शीशे से युक्त रंग लगाया तो उसका गलत परिणाम भी हो सकता है.

उन्हीं का प्रयोग करें जो अच्छा हो

आपका खुद का या आपके द्वारा लगाया गया दूसरे को रंग उसके चेहरे को और आंखों को प्रभावित कर सकता है. डॉक्टर गुंजन ने बताया कि होली के त्यौहार के समय उन्हीं रंगो का प्रयोग करें जो खुद के लिए और दूसरों के लिए बेहतर हो.

Intro:नोएडा---
होली का त्योहार जरा सी लापरवाही से आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है मसलन आपके द्वारा किसी को सिंथेटिक या किसी गलत तरीके का रंग प्रयोग करने से चेहरा भी खराब हो सकता है और आंखों पर भी असर पड़ सकता है इसलिए खुशहाल और अच्छी होली मनानी है तो बेहतर रंगों का प्रयोग करें यह डॉक्टर की सलाह।


Body:करते हैं होली के त्यौहार में दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं पर कभी-कभी आप की जरा सी लापरवाही दोस्ती को दुश्मनी में बदल देती हैं वह है आपके द्वारा प्रयोग किया गया रंग आपने किसी को या किसी ने आपको सेंटेथिक, चाइनीस या शीश से युक्त रंग लगाया तो उसका गलत परिणाम भी हो सकता है, आपका खुद का या आपके द्वारा लगाया गया दूसरे को रंग उसके चेहरे को और आंखों को प्रभावित कर सकता है यह बातें बताते हुए डॉक्टर गुंजन ने बताया कि होली के त्यौहार के समय उन्हीं रंगो का प्रयोग करें जो खुद के लिए और दूसरों के लिए बेहतर हो।


Conclusion:गुरुवार को होली का त्योहार है अब देखना है कि इस त्यौहार को मनाने वाले किस तरह से मनाते हैं अपने और अपनों का ख्याल रखते हैं या फिर त्योहार को पछतावे के रूप में मनाते हैं यह त्योहार बाद ही पता चलेगा?
बाईट---डॉक्टर गुंजन
Last Updated : Mar 21, 2019, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.