नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में लॉकडाउन पार्ट 3 शुरू होने के बाद अर्थव्यवस्था को दुबारा पटरी पर लाने के लिए जिले में उद्योगों को शुरू करने की इजाजत दे दी गई है. 300 से ज्यादा उद्योगों और 9 बिल्डर साइट को इसकी इजाजत मिली है.
जिलाधिकरी सुहास एल. वाई. ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग चलाने की अनुमति दी जा रही है. वेब पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद संबंधित अथॉरिटी अनुमति प्रदान कर रही हैं.
जिलाधिकरी सुहास एल. वाई. ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इंडस्ट्रीज तेज गति से चालू हो रही है. 300 से ज्यादा इंडस्ट्रीज और 7 एक्सपोर्ट कंपनियों को संचालन की अनुमति दी गई है. संबंधित औद्योगिक इकाइयों से अंडर टेकिंग भी ली जा रही कि और नियमों के मुताबिक काम की परमिशन दी जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग और सभी प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा.
सभी इंडस्ट्रीज को शुरू करने से पहले उनसे लिखित रूप से प्रोटोकॉल के तहत काम करने की अंडरटेकिंग भी जिला प्रशासन ने ली है. प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित इंडस्ट्री से डॉक्यूमेंट और फोटो मुहैया कराने को कहा है. साथ ही जिले में संबंधित अथॉरिटी, विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम औचक निरीक्षण करेंगी.