ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह मिला पानी, 5 नोजल सील - हिंदुस्तान पेट्रोल पंप ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के कासना में हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर पानी की मिलावट किए पेट्रोल की सप्लाई हो रही थी. वाहन चालकों की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने पंप के 5 नोजल को सील कर दिया है.

ग्रेटर नोएडा पेट्रोल पंप, पेट्रोल पंप पर 5 नोजल सील
ग्रेटर नोएडा पेट्रोल पंप पर की गई जांच
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 11:47 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 12:02 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: सूरजपुर कासना रोड पर एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह पानी मिलने की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने पेट्रोल पंप की जांच कर 4 मशीनों को सील कर दिया हैं. जिस टैंक से पानी निकला, उससे जुड़ी 5 नोजल मशीनों को सील कर दिया गया है.

पेट्रोल पंप पर 5 नोजल सील किए गए

'तकनीकी दिक्कत से हुई गड़बड़ी'
हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर पानी की मिलावट किए पेट्रोल की सप्लाई हो रही थी. वाहन चालकों की शिकायत के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी ने पंप के 5 नोजल को सील कर दिया है. तेल भरवाने वाले चालकों ने बताया कि पानी की मिलावट वाले तेल की बिक्री होने से उनकी गाड़ियां बंद हो गई.

पंप प्रबंधन की ओर से टैंक में पानी आने की वजह तकनीकी दिक्कत बताई जा रही है. इसके बाद पेट्रोल पंप पर कंपनी के इंजीनियर भी पहुंच गए. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के इंजीनियरों की टीम अभी जांच कर रही है.

5 नोजल सील, जांच जारी
जिला आपूर्ति अधिकारी आरएन यादव ने बताया कि सूचना पर जांच की गई है. एक टैंक से जुड़े 5 नोजल को सील किया गया है. बाकी अन्य नोजल में समस्या नहीं मिली. एचपीसीएल के इंजीनियर टैंक में पानी के आने के कारणों की जांच कर रहे हैं.

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: सूरजपुर कासना रोड पर एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह पानी मिलने की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने पेट्रोल पंप की जांच कर 4 मशीनों को सील कर दिया हैं. जिस टैंक से पानी निकला, उससे जुड़ी 5 नोजल मशीनों को सील कर दिया गया है.

पेट्रोल पंप पर 5 नोजल सील किए गए

'तकनीकी दिक्कत से हुई गड़बड़ी'
हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर पानी की मिलावट किए पेट्रोल की सप्लाई हो रही थी. वाहन चालकों की शिकायत के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी ने पंप के 5 नोजल को सील कर दिया है. तेल भरवाने वाले चालकों ने बताया कि पानी की मिलावट वाले तेल की बिक्री होने से उनकी गाड़ियां बंद हो गई.

पंप प्रबंधन की ओर से टैंक में पानी आने की वजह तकनीकी दिक्कत बताई जा रही है. इसके बाद पेट्रोल पंप पर कंपनी के इंजीनियर भी पहुंच गए. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के इंजीनियरों की टीम अभी जांच कर रही है.

5 नोजल सील, जांच जारी
जिला आपूर्ति अधिकारी आरएन यादव ने बताया कि सूचना पर जांच की गई है. एक टैंक से जुड़े 5 नोजल को सील किया गया है. बाकी अन्य नोजल में समस्या नहीं मिली. एचपीसीएल के इंजीनियर टैंक में पानी के आने के कारणों की जांच कर रहे हैं.

Intro:ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कसना रोड में एक पेट्रोल पंप से पट्रोल की जगह पानी की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने पेट्रोल पंप की जाँच कर पाँच मशीन सील कर दिए हैं। जिस टैंक से पानी निकला, उससे जुड़ी 5 नोज़ल मशीनों को सील कर दिया गया है। Body:“तकनीकी दिक्कत से हुई गड़बड़ी”
हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर पानी मिले पेट्रोल की सप्लाई हो रही थी। वाहन चालकों की शिकायत के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी ने पंप के पाँच नोज़ल को सील कर दिया है। तेल भरवाने वाले चालकों ने बताया कि पानी मिले तेल की बिक्री होने से उनकी गाड़ियां बंद हो गई। पंप प्रबंधन ने तकनीकी दिक्कत की वजह से पेट्रोल के टैंक में पानी आना बताया जा रहा है। इसके बाद कंपनी के इंजीनियर भी पहुंच गए हिंदुस्तान पेट्रोलियम के इंजीनियरों की टीम अभी जांच कर रही है। Conclusion:“5 नोज़ल सील”
जिला आपूर्ति अधिकारी आरएन यादव ने बताया कि सूचना पर जाँच की गई है, एक टैंक से जुड़े 5 नोज़ल को सील किया गया है। बाक़ी अन्य नोज़ल में समस्या नहीं मिली। एचपीसीएल के इंजीनियर टैंक में पानी के आने के कारणों की जाँच कर रहे हैं।
Last Updated : Dec 16, 2019, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.