नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में बॉर्डर सीलिंग के बाद दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. साथ ही सभी चेकिंग पॉइंट्स पर मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है. अति आवश्यक वस्तुओं, एम्बुलेंस और कोविड-19 से जुड़े कर्मी, मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों जिनके पास जारी है, उनके अलावा किसी को बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति नहीं है. बॉर्डर पर पहुंच रहे लोगों का बॉडी टेम्प्रेचर भी लिया जा रहा है और डाटा मेन्टेन किया जा रहा है.
बॉर्डर पर तैनात मेडिकल कर्मचारी के.डी पांडेय ने बताया कि बॉर्डर पर पहुंच रहे लोगों का बॉडी टेम्प्रेचर लिया जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बॉडी टेम्प्रेचर 95 से 98 तक है तो लोगों को नोएडा में एंट्री दी जा रही है, वहीं अगर बॉडी टेम्प्रेचर 99 के ऊपर है तो उन्हें वापस दिल्ली लौट आया जा रहा है और एक रजिस्टर में उनकी एंट्री कर डाटा बनाया जा रहा है.
इनकों दी गई रियायत
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लगे अधिकारी, आवश्यक सामग्रियों के वाहन, एंबुलेंस सेवा, भारत सरकार में उप सचिव और वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सा विभाग से जुड़े डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और मीडिया कर्मी जिन्हें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और जिला सूचना अधिकारी द्वारा पास जारी किया जाएगा उन्हें गौतमबुद्ध नगर जिले में छूट दी गई है. आदेश के उल्लंघन पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.