ETV Bharat / city

शाबाश! दिल्ली पुलिस: ठंड में सड़क पर मर रही थी 1 महीने की बच्ची, पुलिसवालों ने बचाई जान - delhi police news

किसी ने एक महीने से भी कम की बच्ची को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया. लेकिन, गश्त पर निकली पीसीआर वैन में बैठे पुलिसवालों ने उस बच्ची को देखा तो तुरंत उसे अस्पताल ले जाकर उसकी जान बचाई.

delhi Policemen saved life of 1 month an abandoned girl
पुलिसवालों ने बचाई एक महीने की बच्ची की जान
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 10:27 AM IST

नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली में एक तरफ इंसानियत का चेहरा दिखा वहीं दूसरी तरफ असंवेदनशीलता का. एक तरफ कोई शख्स एक महीने की मासूम बच्ची को मरने के लिए सड़क पर छोड़ गया. वहीं, दूसरी तस्वीर तब देखने को मिली जब पुलिसवालों ने उसी बच्ची की जान बचाई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.

पुलिसवालों ने बचाई एक महीने की बच्ची की जान

दरअसल महिपालपुर फ्लाईओवर के नीचे किसी ने एक महीने की बच्ची को सड़क पर छोड़ दिया था. वहीं शनिवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे एक पीसीआर गश्त करती हुई, वहां से गुजर रही थी. इसी दरमियान फ्लाईओवर के नीचे पुलिसवालों को कपड़े की एक गठरी दिखीं. जिन पर पुलिसवालों को शक हुआ.

ऐसे पुलिसवालों ने बचाई बच्ची की जान
पुलिसवाले कपड़े की गठरी के पास गए और उसे जब चेक किया तो देखा एक महीने से भी कम की बच्ची ठंड में पड़ी हुई है. मासूम बच्ची के शरीर से कोई हलचल नहीं हो रहा थी, तभी पुलिसवालों ने तुरंत उसे उठाकर पीसीआर वैन में रखा और गरम पानी से साफ किया. फिर उसे कपड़े में लपेटकर पीसीआर के ब्लॉक को चलाकर गर्म हवा दी.

गर्म हवा देने पर बच्ची को मिली राहत
गर्म हवा देने के कारण कुछ ही मिनटों में बच्ची सांस लेने लगी और शरीर में थोड़ी बहुत हलचल भी होने लगी. उसके बाद तीनों पुलिसवालों मुस्तैदी दिखाते हुए बच्ची को तुरंत सफदरजंग अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने इस बच्ची का इलाज तुरंत शुरू कर दिया.

बच्ची की हालत में सुधार
शुरुआती जांच में पता चला कि इस मासूम को किसी ने दूध नहीं पिलाया है. पूरा पेट खाली है, भूख और ठंड के कारण इसकी हालत और भी बिगड़ हो गई है. हालांकि अब डॉक्टरों की उपचार के बाद बच्ची की शारीरिक स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.

नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली में एक तरफ इंसानियत का चेहरा दिखा वहीं दूसरी तरफ असंवेदनशीलता का. एक तरफ कोई शख्स एक महीने की मासूम बच्ची को मरने के लिए सड़क पर छोड़ गया. वहीं, दूसरी तस्वीर तब देखने को मिली जब पुलिसवालों ने उसी बच्ची की जान बचाई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.

पुलिसवालों ने बचाई एक महीने की बच्ची की जान

दरअसल महिपालपुर फ्लाईओवर के नीचे किसी ने एक महीने की बच्ची को सड़क पर छोड़ दिया था. वहीं शनिवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे एक पीसीआर गश्त करती हुई, वहां से गुजर रही थी. इसी दरमियान फ्लाईओवर के नीचे पुलिसवालों को कपड़े की एक गठरी दिखीं. जिन पर पुलिसवालों को शक हुआ.

ऐसे पुलिसवालों ने बचाई बच्ची की जान
पुलिसवाले कपड़े की गठरी के पास गए और उसे जब चेक किया तो देखा एक महीने से भी कम की बच्ची ठंड में पड़ी हुई है. मासूम बच्ची के शरीर से कोई हलचल नहीं हो रहा थी, तभी पुलिसवालों ने तुरंत उसे उठाकर पीसीआर वैन में रखा और गरम पानी से साफ किया. फिर उसे कपड़े में लपेटकर पीसीआर के ब्लॉक को चलाकर गर्म हवा दी.

गर्म हवा देने पर बच्ची को मिली राहत
गर्म हवा देने के कारण कुछ ही मिनटों में बच्ची सांस लेने लगी और शरीर में थोड़ी बहुत हलचल भी होने लगी. उसके बाद तीनों पुलिसवालों मुस्तैदी दिखाते हुए बच्ची को तुरंत सफदरजंग अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने इस बच्ची का इलाज तुरंत शुरू कर दिया.

बच्ची की हालत में सुधार
शुरुआती जांच में पता चला कि इस मासूम को किसी ने दूध नहीं पिलाया है. पूरा पेट खाली है, भूख और ठंड के कारण इसकी हालत और भी बिगड़ हो गई है. हालांकि अब डॉक्टरों की उपचार के बाद बच्ची की शारीरिक स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.

Intro:Anchor:- आज दिल्ली में इंसानियत का दो चेहरा देखने को मिला एक जिसने 1 महीने की मासूम बच्ची को मरने के लिए सड़कों पर छोड़कर चला गया और दूसरी इंसानियत की तस्वीर थी कि पुलिस वालों ने वक्त रहते ना सिर्फ बच्ची की जान बचाई उसे सही सलामत सफदरजंग अस्पताल भी पहुंचाया

V/o 1:- जाको राखे साइयां मार सके ना कोई तस्वीरों में यह पुलिस वाले इंसानियत की बेहतरीन मिसाल है महिपालपुर फ्लाईओवर के नीचे किसी ने इस बच्ची को सड़क पर छोड़ कर चले गए थे शनिवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे पीसीआर क्या है गश्त करती हुई इधर से गुजर रही थी फ्लाईओवर के नीचे इन्हें कपड़े की एक गठरी दिखी जिन पर पुलिस वालों को शक हुआ पुलिस वाले कपड़े की गठरी के पास गए और उसे जब चेक किया तो देखा 1 महीने से भी कम की मासूम बच्ची ठंड में से खड़ी हुई पड़ी हुई है मासूम बच्ची के शरीर से कोई हलचल नहीं था यह तीनों इंसानियत के फरिश्ते तुरंत बच्ची को उठाकर पीसीआर वैन में लेकर गए बच्ची को गरम पानी से साफ किया और कपड़े में लपेटकर पीसीआर के बैन के ब्लॉक को चलाकर गर्म हवा इस बच्ची को देने लगे पुलिस वालों के इस समझदारी के चलते कुछ ही मिनटों में बच्ची सांस लेने लगी बच्ची के शरीर में थोड़ी बहुत हलचल शुरू हुई तीनों पुलिसवाले मुस्तैदी दिखाते हुए इस बच्ची को तुरंत सफदरजंग अस्पताल लेकर आए डॉक्टरों ने इस बच्ची का इलाज तुरंत शुरू कर दिया शुरुआती जांच में पता चला कि इस मासूम को किसी ने दूध नहीं पिलाया है पूरा पेट खाली है भूख और ठंड के कारण इसकी हालत और भी बिगड़ गई थी भला हो इन पुलिस वालों का जो वक्त रहते इस बच्ची को ना सिर्फ बचाएं बल्कि इन्हें अस्पताल तक पहुंचाएं डॉक्टरों की उपचार के बाद बच्ची की शारीरिक स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही हैBody:जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय Conclusion:महिपालपुर फ्लाईओवर के निचे एक महीने के बच्ची को किसी ने लावारिस छोरा मौके पर पुलिस ने सही समय पर पहुंचाया अस्पताल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.