ETV Bharat / city

नोएडा: 9 जनवरी तक बारिश के आसार, 'दम घोंटू' प्रदूषण से मिलेगी राहत - AQI

नोएडा में प्रदूषण गंभीर स्तर पर बना हुआ है. सोमवार को सीपीसीबी के मुताबिक नोएडा का AQI 324 दर्ज किया गया.

Delhi NCR may get rain till January 9
'दम घोटू' प्रदूषण से मिलेगी राहत
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 1:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा. एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है. सोमवार को सीपीसीबी के मुताबिक नोएडा का AQI 324 दर्ज किया गया. 7 से 9 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई जा रही है. जिसके बाद ठंड बढ़ सकती है और प्रदूषण कम हो सकते हैं. अलाव को बढ़ते प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है.

'दम घोंटू' प्रदूषण से मिलेगी राहत

'अनदेखी पर कार्रवाई'
शहर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए टीम भी गठित की गई है. टीम शहर में NGT के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. बता दें कि पिछले साल उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की नोएडा ईकाई ने प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया है. नोएडा में प्रदूषण के रोकथाम की जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट को दी गई जो सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, उत्तर प्रदेश कंट्रोल पोलूशन कंट्रोल बोर्ड और नोएडा प्राधिकरण के बीच समन्वय स्थापित कर कार्रवाई कर रहे थे.

'अलाव प्रदूषण की वजह'
मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा प्रदूषण का जिम्मेदार अलाव को माना जा रहा है. जिसके कारण प्रदूषण घटने का नाम नहीं ले रहा. जानकारों ने बताया कि 9 जनवरी तक बारिश के आसार है. ऐसे में तापमान में गिरावट आएगी ठंड में इजाफा होगा तो वहीं प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी.

'वायु की गुणवत्ता बेहद खराब'
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद गंभीर स्थिति में बना हुआ है. लगातार यूपीपीसीबी की तरफ से कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा. बताया जा रहा है की ग्रेप लागू नहीं होने की वजह से लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे में प्रदूषण गंभीर स्तर पर बना हुआ है.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा. एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है. सोमवार को सीपीसीबी के मुताबिक नोएडा का AQI 324 दर्ज किया गया. 7 से 9 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई जा रही है. जिसके बाद ठंड बढ़ सकती है और प्रदूषण कम हो सकते हैं. अलाव को बढ़ते प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है.

'दम घोंटू' प्रदूषण से मिलेगी राहत

'अनदेखी पर कार्रवाई'
शहर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए टीम भी गठित की गई है. टीम शहर में NGT के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. बता दें कि पिछले साल उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की नोएडा ईकाई ने प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया है. नोएडा में प्रदूषण के रोकथाम की जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट को दी गई जो सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, उत्तर प्रदेश कंट्रोल पोलूशन कंट्रोल बोर्ड और नोएडा प्राधिकरण के बीच समन्वय स्थापित कर कार्रवाई कर रहे थे.

'अलाव प्रदूषण की वजह'
मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा प्रदूषण का जिम्मेदार अलाव को माना जा रहा है. जिसके कारण प्रदूषण घटने का नाम नहीं ले रहा. जानकारों ने बताया कि 9 जनवरी तक बारिश के आसार है. ऐसे में तापमान में गिरावट आएगी ठंड में इजाफा होगा तो वहीं प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी.

'वायु की गुणवत्ता बेहद खराब'
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद गंभीर स्थिति में बना हुआ है. लगातार यूपीपीसीबी की तरफ से कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा. बताया जा रहा है की ग्रेप लागू नहीं होने की वजह से लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे में प्रदूषण गंभीर स्तर पर बना हुआ है.

Intro:नोएडा में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा, एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर बना हुआ, सोमवार को सीपीसीबी के मुताबिक नोएडा का AQI 324 दर्ज किया गया। 7 से 9 जनवरी तक बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड और प्रदूषण घटने के आसार बताए जा रहे हैं। अलाव को बढ़ते प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है।


Body:"अनदेखी पर कार्रवाई, प्रदूषण बढ़ता रहा"
शहर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए टीम भी गठित की गई है। टीम शहर में NGT के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। बता दें कि पिछले साल उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की नोएडा ईकाई ने प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया है। नोएडा में प्रदूषण के रोकथाम की जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट को दी गई जो सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, उत्तर प्रदेश कंट्रोल पोलूशन कंट्रोल बोर्ड और नोएडा प्राधिकरण के बीच समन्वय स्थापित कर कार्यवाही कर रहे थे।

"अलाव प्रदूषण की वजह"
मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा प्रदूषण का जिम्मेदार अलाव को माना जा रहा है। जिसके कारण प्रदूषण घटने का नाम नहीं ले रहा। जानकारों ने बताया कि 9 जनवरी तक बारिश के आसार है। ऐसे में तापमान में गिरावट आएगी ठंड में इजाफा होगा तो वहीं प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी।


Conclusion:"वायु की गुणवत्ता बेहद खराब"
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद गंभीर स्थिति में बना हुआ है। लगातार यूपीपीसीबी की तरफ से कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा। बताया जा रहा है की ग्रेप लागू नहीं होने की वजह से लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे में प्रदूषण गंभीर स्तर पर बना हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.