नई दिल्ली/नोएडा: फल मंडी में आम के मोल भाव को लेकर ग्राहक और विक्रेता के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि ग्राहक ने विक्रेता को ही गोली मार दी. घटना थाना सेक्टर-58 के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-56 स्थित फल मंडी की है. गंभीर रूप से घायल फल विक्रेता फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन है. गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोली चलाने वाला पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है.
बंदूक लाने वापस कंपनी गया गार्ड
नोएडा के सेक्टर-56 स्थित फल मंडी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गार्ड ने एक फल बेचने वाले को गोली मारकर घायल कर दिया. दरअसल गार्ड आम लेने पहुंचा था. खरीददारी के दौरान दुकानदार और गार्ड के बीच पैसे को लेकर कहासुनी हो गई. इस पर आस-पास के फल विक्रेता भी इकट्ठा हो गए और गार्ड से गाली-गलौज शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि गार्ड अपनी कंपनी वापस गया और वहां से बंदूक लेकर फिर से दुकान पहुंचा और फल विक्रेता पर फायर कर दिया.
निजी अस्पताल में भर्ती है घायल
फल विक्रेता के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल फल विक्रेता को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही बंदूक भी जब्त कर ली गई है. गोली चलाने वाले गार्ड का नाम सत्येंद्र पांडे है.