ETV Bharat / city

नोएडाः पैसे के विवाद में बेटी ने पति के साथ के मिलकर की मां की हत्या - Greater Noida mother murder

ग्रेटर नोएडा में एक बेटी ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. इस खौफनाक वारदात में उसका साथ दिया उसके पति ने. बताया जा रहा है कि बेटी मां के बीमा के पैसे हड़पना चाहती थी.

बेटी बनी मां की हत्यारी
बेटी बनी मां की हत्यारी
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 7:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बेटी ने बीमा के पैसे हड़पने के लिए मां की हत्या कर दी. वारदात के बाद मां के शव को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से शव को बरामद किया. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है.

मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां महज बीमा हड़पने की खातीर एक बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर अपनी ही मां की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद मां के शव को ठिकाने लगाने के लिए आग के हवाले कर दिया गया. आस-पड़ोस के लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसपर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका का शव घर के किचन से बरामद किया.

बीमा के पैसों के लिए बेटी ने की मां की हत्या

शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया. साथ ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर आगे की जांच शुरू कर दी. पुलिस द्वारा फिलहाल दो टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. मामले में मृतका के बेटे ने अपनी ही बहन और जीजा के खिलाफ दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. मृतका की पहचान वीणा देवी के तौर पर हुई है.

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि मृतका के बेटे विपिन ने अपनी बहन मीनू और जीजा महावीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. एडीसीपी के अनुसार मृतका के पति की माैत के बाद वीणा देवी को बीमा का पैसा मिला था. जिसके हड़पने के खातिर मृतका की बेटी और मृतका के बीच कई बार विवाद भी हुआ था. एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपियाें की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: बेटी ने बीमा के पैसे हड़पने के लिए मां की हत्या कर दी. वारदात के बाद मां के शव को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से शव को बरामद किया. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है.

मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां महज बीमा हड़पने की खातीर एक बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर अपनी ही मां की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद मां के शव को ठिकाने लगाने के लिए आग के हवाले कर दिया गया. आस-पड़ोस के लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसपर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका का शव घर के किचन से बरामद किया.

बीमा के पैसों के लिए बेटी ने की मां की हत्या

शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया. साथ ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर आगे की जांच शुरू कर दी. पुलिस द्वारा फिलहाल दो टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. मामले में मृतका के बेटे ने अपनी ही बहन और जीजा के खिलाफ दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. मृतका की पहचान वीणा देवी के तौर पर हुई है.

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि मृतका के बेटे विपिन ने अपनी बहन मीनू और जीजा महावीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. एडीसीपी के अनुसार मृतका के पति की माैत के बाद वीणा देवी को बीमा का पैसा मिला था. जिसके हड़पने के खातिर मृतका की बेटी और मृतका के बीच कई बार विवाद भी हुआ था. एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपियाें की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.