नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: वाहन की चेकिंग के दौरान ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिसाहड़ा के पास अंतरराज्यीय गैंग के दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. इनके द्वारा एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया हैं. पकड़े गए आरोपी चुराई गई गाड़ियों के इंजन और चेचिस नंबर बदलकर बेचने का कारोबार करते हैं. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर तीन चोरी की कार बरामद की. पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
चेसिस नंबर बदलकर बेचते थे गाड़ी
गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्त अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य है. जो अपने अन्य साथियों के साथ दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, से गाड़ियां चोरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने साथी अशोक को दे देते है. अशोक इनके इंजन और चेसिस नंबर बदलकर गाड़ियों को बेच देते है. गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक और वसीम के रूप में हुई है.
आरोपियों के साथी की तलाश जारी
चोरी के तीन वाहनों के साथ दो युवकों की गिरफ्तारी के संबंध में ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. पूछताछ में इन्होंने कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात की कबूला है. इन्होंने अपने एक साथी के नाम का भी खुलासा किया है, जो इनकी चोरी की गई गाड़ियों को खरीदने का काम करता है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं गैंग में और कितने लोग शामिल हैं और इनका आपराधिक इतिहास क्या है, इसकी अन्य थानों से जानकारी की जा रही है.