नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना पुलिस ने चार ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके द्वारा दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. पकड़े गए आरोपियों में तीन बाल अपचारी हैं, पुलिस ने इन्हें थाना क्षेत्र के भगत फार्म के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने नकदी के साथ ही एलईडी टीवी भी बरामद की है. उनके आपराधिक इतिहास के बारे में पूरी जानकारी करने में लगी हुई है.
चोरी में तीन बाल अपचारी भी शामिल
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस द्वारा दुकानों में चोरी करने वाला एक चोर अभियुक्त गिरफ्तार व साथी 3 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिए गए हैं. दादरी पुलिस द्वारा दुकानों के शटर उठाकर चोरी करने वाले चोर अभियुक्त अजरुद्दीन उर्फ अजुन्ना को दादरी जीटी रोड भगत फार्म से गिरफ्तार किया है. उसके साथी तीन बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. अभियुक्त के कब्जे से एक एलईडी व शटर उठाकर दुकान से चोरी किये गए रुपयों में से 4800 रुपये बरामद किए गए हैं.
थाना प्रभारी का कहना
इस संबंध में दादरी थाना के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. इनके द्वारा दुकानों में रेकी करके वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम किया जाता है. इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी करने के साथ ही इनके द्वारा अब तक कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है, इसकी जानकारी की जा रही है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 380/457/411 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है.