ETV Bharat / city

दादरी विधायक को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी - तेजपाल नागर को मारने की कॉल

नोएडा में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए नोएडा पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में दादरी पुलिस की तरफ से विधायक और उनके परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के मामले को दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Breaking News
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 9:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: विधायक और उनके परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में दादरी के विधायक तेजपाल नागर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी एक विदेशी नंबर से फोन पर मिली है. धमकी मिलने के बाद विधायक ने जिस नंबर से फोन आया उसके आधार पर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है.

फोन पर मिली धमकी


बीजेपी विधायक और परिवार को जान से मारने की धमकी
दादरी इलाके के बीजेपी विधायक तेजपाल नागर को यह धमकी वाट्सऐप कॉल के जरिए फोन पर दी गई. धमकी वाला यह कॉल पाकिस्तान के नंबर से बताया जा रहा है. इस घटना से विधायक का परिवार भी डरा हुआ है. विधायक को मिली धमकी के बाद पुलिस एक्शन में आई और आनन-फानन में विधायक के घर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साथ ही पल-पल की निगरानी पुलिस करने में लगी हुई है.

Dadri MLA received death threats over phone in noida
फोन पर मिली धमकी

मुकदमा दर्ज कर जांच जारी
दादरी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी के संबंध में ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि विधायक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है सबूतों के आधार पर आईटी एक्ट की भी धारा बढ़ाई जा सकती है. मामले की जांच जल्द कर जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: विधायक और उनके परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में दादरी के विधायक तेजपाल नागर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी एक विदेशी नंबर से फोन पर मिली है. धमकी मिलने के बाद विधायक ने जिस नंबर से फोन आया उसके आधार पर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है.

फोन पर मिली धमकी


बीजेपी विधायक और परिवार को जान से मारने की धमकी
दादरी इलाके के बीजेपी विधायक तेजपाल नागर को यह धमकी वाट्सऐप कॉल के जरिए फोन पर दी गई. धमकी वाला यह कॉल पाकिस्तान के नंबर से बताया जा रहा है. इस घटना से विधायक का परिवार भी डरा हुआ है. विधायक को मिली धमकी के बाद पुलिस एक्शन में आई और आनन-फानन में विधायक के घर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. साथ ही पल-पल की निगरानी पुलिस करने में लगी हुई है.

Dadri MLA received death threats over phone in noida
फोन पर मिली धमकी

मुकदमा दर्ज कर जांच जारी
दादरी विधायक को मिली जान से मारने की धमकी के संबंध में ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि विधायक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है सबूतों के आधार पर आईटी एक्ट की भी धारा बढ़ाई जा सकती है. मामले की जांच जल्द कर जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.