ETV Bharat / city

विश्व हृदय दिवस पर पुलिस कमिश्नर ने साइकिल चलाकर दिया दिल को स्वस्थ रखने का संदेश

ग्रेटर नोएडा में विश्व हृदय दिवस पर साइक्लोथॉन जागरुकता रैली (cyclothon raily oragnaised on world heart day) का आयोजन किया गया. इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि नियमित रूप से साइकिलिंग करने से आप पहले से और भी फिट होते हैं.

ग्रेटर नोएडा में साइक्लोथॉन रैली का आयोजन
ग्रेटर नोएडा में साइक्लोथॉन रैली का आयोजन
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 3:41 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) पर गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल ने साइक्लोथॉन जागरुकता रैली का आयोजन (cyclothon raily oragnaised on world heart day) किया. रैली को गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उन्होंने कहा कि दिल और शहर को स्वस्थ रखने के लिए साइकिलिंग सबसे बेहतर उपाय है. इससे शहर का वातावरण भी स्वच्छ रहेगा और आप का दिल भी स्वस्थ रहेगा. रैली में उन्होंने भी भाग लेकर सभी को साइकिलिंग करने का संदेश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि नियमित रूप से साइकिलिंग करने से आप पहले से और भी फिट होते हैं. और तो और इससे कई गंभीर बीमारियों से लड़ने में भी मिलती है.

ग्रेटर नोएडा में साइक्लोथॉन रैली का आयोजन

मौके पर यथार्थ हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ कपिल त्यागी ने इस दिन के महत्व को बताया. उन्होंने बताया कि लोगों को हृदय रोग के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि मानव शरीर में दिल ही एक ऐसा अंग है, जो पैदा होने से लेकर मृत्यु होने तक धड़कता है. लोगों का दिल सही तरीके से धड़के, इसी संदेश को लेकर इस साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ें-World Heart Day : जवानी में ऐसे रखें दिल का ख्याल तो रहेंगे स्वस्थ और खुशहाल, विश्व हृदय दिवस विशेष

डॉ. त्यागी ने आगे कहा कि अगर आप हर रोज कुछ देर के लिए भी साइकिल चलाते हैं तो आपको दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है. इससे धड़कन तेज होती है और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है.

उन्होंने कहा कि साइकिलिंग से बेहतर शायद ही कोई दूसरी एक्सरसाइज है. अगर आपको फिट और एक्टिव बॉडी चाहिए तो साइकिल जरूर चलाएं. रैली में ज्वाइंट कमिश्नर लव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता चाचा हिंदुस्तानी, सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और दिल को स्वस्थ रखने का प्रण लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) पर गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल ने साइक्लोथॉन जागरुकता रैली का आयोजन (cyclothon raily oragnaised on world heart day) किया. रैली को गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

उन्होंने कहा कि दिल और शहर को स्वस्थ रखने के लिए साइकिलिंग सबसे बेहतर उपाय है. इससे शहर का वातावरण भी स्वच्छ रहेगा और आप का दिल भी स्वस्थ रहेगा. रैली में उन्होंने भी भाग लेकर सभी को साइकिलिंग करने का संदेश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि नियमित रूप से साइकिलिंग करने से आप पहले से और भी फिट होते हैं. और तो और इससे कई गंभीर बीमारियों से लड़ने में भी मिलती है.

ग्रेटर नोएडा में साइक्लोथॉन रैली का आयोजन

मौके पर यथार्थ हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ कपिल त्यागी ने इस दिन के महत्व को बताया. उन्होंने बताया कि लोगों को हृदय रोग के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि मानव शरीर में दिल ही एक ऐसा अंग है, जो पैदा होने से लेकर मृत्यु होने तक धड़कता है. लोगों का दिल सही तरीके से धड़के, इसी संदेश को लेकर इस साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ें-World Heart Day : जवानी में ऐसे रखें दिल का ख्याल तो रहेंगे स्वस्थ और खुशहाल, विश्व हृदय दिवस विशेष

डॉ. त्यागी ने आगे कहा कि अगर आप हर रोज कुछ देर के लिए भी साइकिल चलाते हैं तो आपको दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है. इससे धड़कन तेज होती है और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है.

उन्होंने कहा कि साइकिलिंग से बेहतर शायद ही कोई दूसरी एक्सरसाइज है. अगर आपको फिट और एक्टिव बॉडी चाहिए तो साइकिल जरूर चलाएं. रैली में ज्वाइंट कमिश्नर लव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता चाचा हिंदुस्तानी, सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और दिल को स्वस्थ रखने का प्रण लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.